2017 GK Current Affairs Questions हिन्दी मे

एकदिवसीय परीक्षा मे करेंट अफेयर्स कितना जरुरी  विषय होता है, आज के इस लेख मे हम आपके लिए वर्ष 2017 मे महत्वपूर्ण घटनाओ को समान्य ज्ञान Current Affairs लेकर आए है, जिन्हे हमने नीचे सरलतम रुप से दिखाया गया है, हमारी कोशिश रहती है, की हम जितने भी प्रश्न ढूढकर बनाते है, वह परीक्षा मे आ सकते है, और यहॉ पर हमने Yearly 2017 Current Affairs GK Questions मे जितने भी सामान्य ज्ञान का उल्लेख किया है, उन्हे स्मरण जरुर करले जिससे आगामी परीक्षा मे यह प्रश्न Repeat हो सकते है।

2017 Current Affairs Notes PDF Download

2017 Yearly Current Affairs GK

नीचे हमने वर्ष 2017 मे बीते महत्वपूर्ण करेंट प्रश्नो को Category के माध्यम से उनके नीचे दर्शाया गया है, जैसे पुरस्कार, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय, खेल-कूद, चर्चित व्यक्ति, योजनाए, वित्तीय जागरुकता आदि उपलब्ध है।2017 important gk questions

पुरस्कार 2017 GK

  • 2017 मातृभूमि साहित्य पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है? – M.K. सानू
  • लोक प्रशासन अकादमिक और प्रंबधक मे उत्कृष्टता के लिए 2017 का लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अवाँर्ड किसे दिया गया है? – बन्देश्वर पाठक
  • 2017 वायलार रामवर्मा साक्षारता पुरस्कार के लिए कौन चुना गया है ? – टीडी रामकृष्ण
  • वाँन हिप्पल अवाँर्ड 2017 के लिए किस भारतीय को चुना गया है ? – सीएनआर राव
  • अन्ना पाँलिोकाँव्शकाया अवाँर्ड 2017 से सम्मनित होने वाला पहला भारतीय कौन है? – गौरी लंकेश
  • अर्थशास्त्र के लिए 2017 का नोबेल पुरस्कार किसने जीता है? – रिचर्ड थालेर
  • किस भारतीय व्यत्तित्व को जर्मनी का सर्वाच्च नागरिक सम्मान क्राँस आँफ आँर्डर आँफ मेरिट, प्रदान किया गया है ? – राजेश नाथ
  • वरिष्ठ रागरिको को लिए 2017 के राष्टिय पुरस्कार से गुरबक्श सिंह संधु को सम्मनित किया गया है । वह किस खेल से संबधित है ? – मुम्केबाजी
  • 69 वे वार्षिक प्राइमटाइम एम्मी पुरस्कार मे कोन सी टेलीवीजन श्रृंखला ने उत्कृष्ट डृामा सीरीज पुरस्कार जीता है ? – द हैंडमेड्स टेल
  • Spotting Error Notes PDF Download

योजनाएं 2017 GK

  • ग्रामीण क्षेत्रो मे विकाश और स्वच्छता को बढावा देने के लिए केंन्द्र सरकान द्वारा कौन सा अभियान शुरु किया गया  है ? – ग्राम समृध्दि एवम् स्वाच्छता
  • 8 अक्टुबर 2017 को राष्ट्व्यापी टीकाकरण अभियान गहन मिशन इंन्द्रधनुश का शुँभारंभ किसने किया ? –  नरेद्रं मोदी
  • राष्टीय बाल श्रम परीयोजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए केंन्द्र सरकार ने किस वेब पोर्टल की शुरुवात की है ? – पेँसिल
  • किस राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के परीवारो के लिए सामुहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना शुरु की है ? – उत्तर प्रदेश
  • गरीब परिवारो को बिजली आर्पूति करने के लिए किस केन्द्रीय मंत्री ने सहज बिजली हर घर योजना सोभाग्य की शुरुआत की है ? – नरेंद्र मोदी
  • पेन्सिल पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ———– की रोकथम है ? – मानव तस्करी
  • आईसीडिएस के तहत ——– के बीच के बच्चो को सुबह के स्नैक के साथ साथ आगंनबाडी केंन्द्र मे गर्म पका हुआ भोजन भी मिलता है ? – 6 महीने से 3 साल
  • दिव्वांग सारथी मोबइल एप्लिकेशन किसने लांन्च किया है ? – थावरचंद गेहलोत
  • कोशल भारत मिशन को बढावा देने लिए आर्थिक मामलो की कैबिनेट कमेटी एससीईए द्वारा 12 अक्टुबर 2017 को स्वीकृत दो विश्व बैंक समर्थित योजनायो का नाम क्या है ?  – संकल्प और स्टा्इव
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुगल के एकीकृत भुगतान इंटरफेंस यूपीआई अाधारित डिजिटल भुगतान सेवा का नाम क्या है ? – तेज
  • किस केद्रीय मंत्री ने मल्टी मीडिया प्रदर्शनी नया भारत हम करके रहेगे का शुंभारभ किया  है ? – जे. पी. नड्डा
  • यूएनडीपी के साथ मिलकर किस केंद्रीय मंत्री ने सुरक्षित हिमालय परियोजना शुरु की है ? – हर्ष वर्धन
  • UPSC IAS Civil Services Exam Syllabus

चर्चित व्यक्ति 2017 GK

  • बिहार के नए राज्यपाल के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ? – सत्य पाल मलिक
  • तमिलनाडु के नए राज्यपाल के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ?  – बनवारीलाल पुरोहित
  • यूनेस्को की नयी महानिदेशक डीजी कौन  है ? – आँडे् एजोले
  • चीन मे भारत के नए राजदूत के रुप मे कौन नियूक्त किया गया है ? –  गौतम बाम्बावाले
  • कानडा की प्रमुख न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने वाला पहला सिख राजनीतिज्ञ कौन बना ? –  जगमीत सिंह
  • हाल ही मे राष्टीय जांच एजेंसी के महानिदेशक  के रुप मे किसे नियूक्त किया गया है ? – वाई सी मोदी
  • राष्टीय जलविद्यत ऊर्जा निगम एनएचपीसी के नए सीएमडी के रुप मे नियूक्त किया गया है ? – बलराज जोशी

राष्टीय 2017 GK

  • आधार विस्तार मे गरीब महिलाए को केरोसीन और उर्वरक सब्सिडी लक्षित सार्वाजानिक वितरण प्रणाली और मनरेगा मुक्त कुकिग गैस जैसी ————शामिल है ? 135 योजनाये
  • किस शहर ने राज्यपालो के 48 वे सम्मेलन का आयोजन किया ? –  नई दिल्ली
  • किस राज्य की सरकार ने  एक अच्छी तरह से सुसज्जित कौशल शहर की स्थापना की घोषणा की है ? –  असम
  • भारतीय नौसैनिक जहाज सतपुडा और कदमत किस देश के साथ नैसैनिक अभ्यास मे भाग ले रहे है जिसका नाम PASSEX है ? – जापान
  • सरदार सरोवर बाघ परियोजना के निर्माण  के लिए कौन सी स्टील बनाने वाली कंपनी 80 प्रतिशत स्टील की आर्पूती की थी ? — स्टील अथाँरिटी आँफ इंडिया
  • आधार प्राप्त करने की समय सीमा को बढाकर ——————– कर दिया गया है ?  – 31 दिसंबर 2017
  • जैसा कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय मे हाल ही मे घोषित किया भारत के 91 प्रमुख जलशायो का जल भंडारण स्तर कितने प्रतिशत ऊपर चला गया ? –  2 प्रतिशत
  • इनमे से कौन सा राजस्थान का पहला खूले मे शौच से मुक्त ओडिएफ जनजातीय जिला बन गया है ? – इूंगरपुर
  • पूर्वातर क्षेत्र मे जल संसाधनो के उचित प्रबंधक के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किस उच्च स्तरीय समीति का गठन किया गया है ? – राजीव कुमार समिती
  • भारत भर पर्यतक को बढावा देने के लिए पर्यतक मंत्रालय ने पर्यतक पर्व कहाँ से शुरु किया है ? –  दिल्ली

वित्तीय जागरुकता 2017 GK

  • भारत को विश्व आर्थिक मंच ने वैश्विक प्रतिस्र्धी सूचकांक जीसीआई 2017 -18 मे ———–स्थान दिया है ? – 40 वाँ
  • किस उत्पाद पर भारत ने चीन पर इस्पात डाँपिद शुल्क लगाया है ? – स्टील
  • पश्चिम बंगाल मे राजकोषीय सुधारो को आगे बढाने के लिए एशियाई विकास बैंक एडीबी ने कितनी श्रण सुविधा की है ? –  S 300मिलियन
  • भारत के कंपनी सचिवो आईसीएसआई का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? –  नई दिल्ली
  • डावर इंडिया ने आँनलाइन आयूर्वद बाजार के लिए किस ई कामर्स दिग्गज के साथ करार किया है ? – अमेजाँन
  • SSC | BANK | RAILWAY Any One Day Exam Free Model Paper Download

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.