Important GK-खेल से सम्बन्धित ये 35 महत्वपूर्ण प्रश्न बहुत सी परीक्षाओ मे पूछे जा चुके है

Hello Students, जैसा कि आप सभी लोग जानते होगे हमारी Website पर प्रत्येक Students की पूरी Help की जाती है, तो हमे परसो से बहुत Comment प्राप्त हुए है, जिनमे खेल से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान GK Upload करने को कहॉ था तो हम उनके लिए नीचे कुछ IMPORTANT GK Games G.K Questions लेकर आए है, जिन्हे आप अपनी Notes मे इसे लिख ले यहॉ से बहुत से प्रश्न बहुत सी परीक्षाओ मे पूछे जा चुके है।game khel general knowledge question in hindi

39 खेल Game से सम्बन्धित GK सामान्य ज्ञान

1. एशियाई खेलों का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ था?— 4 April, 1951
2. Cricket का मूल नाम क्या हैं?— क्लब़ बाल
3. Cricket की बाइबिल ‘विजडन’ क्या हैं?— वार्षिक पत्रिका
4. भारतीय धाविका पी.टी. ऊषा का पूरा नाम क्या हैं?— पल्लवुल्लाखंडी थक्केपरमबिला ऊषा
5. गीत सेठी का संबंध बिलियडर्स खेल से है, विश्वनाथ आनन्द का सम्बन्ध किस खेल से हैं?— शतरंज
6. भारतीय Cricket का ‘भीष्म पितामह’ किसे कहा जाता हैं?— सी.केनाय डू
7. अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम एथलीट ( महिलापुरुष ) कौन हैं?— स्टीफी डिसूजा ( 1963, महिला ), गुरूबचन सिंह रंधावा ( 1961, पुरुष )

8. द्रोणाचार्य पुरस्कार से पुरस्वमत प्रथम प्रशिक्षक कौन है?— ओ.एम. नामिबयार ( 1985 )
9. ‘पदमश्री’ से सम्मानित प्रथम एथलीट कौन हैं?— मिल्खा सिंह ( 1959 )
10. किस खिलाड़ी के जन्मदिवस ’29 अगस्त’ को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है?— मेजर ध्यानचंद
11. भारत की सबसे पुरानी फुटबाल स्पर्धा कौन सी हैं?— डूरंड कप
12. भारत की प्रथम महिला क्रिकेट अंपायर कौन बनी?— अंजलि राजगोपाल
13. किरण बेदी ( आई.पी.एस. ) ने वर्ष 1972 में लान टेनिस का कौन सा खिताब जीता था?— एशियाई खिताब
14. ‘पोलो’ खेलते समय किस बादशाह की मृत्यु हो गई थी?—,कुतुबुद्दीन ऐबक
15. कौन से मुख्यमंत्री अपने अध्ययनकाल में हाकी एवं एथलेटिक्स के कप्तान रह चुके हैं?— बीजू पटनायक (ओडिशा)
16. किस क्रिकेटर को ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से जाना जाता है?— सुनील मनोहर गावस्कर
17. फुटबाल का ‘ब्लैक पर्ल’ किसे कहा जाता है?— पेले

18. रोनाल्डो, रिवाल्डो व रोनालिडनो किस देश के फुटबाल खिलाड़ी हैं?— ब्राजील
19. ‘हाकी के जादूगर’ नाम से कौन जाने जाते हैं?— मेजर ध्यानचंद
20. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले भारत के प्रथम बल्लेबाज कौन हैं?— वीरेंÊ सहवाग
21. सायना नेहवाल को किस खेल में लंदन ओलमिपक ( 2012 ) में कांस्य पदक मिला?— बैडमिंटन
22. किस खेल को ‘टेनिस का मक्का’ कहा जाता हैं?— विंबलडन
23. विंबलडन प्रतियोगिता किस कोर्ट पर खेली जाती हैं?— हरी घास के कोर्ट पर
24. विंबलडन में खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला कौन हैं?— सानिया मिर्जा (बालिकाओं का युगल खिताब 2003 मे )
25. प्रथम विश्व कप क्रिकेट कब आयोजित हुआ था?— 1975 में
26. शतरंज आस्कर पुरस्कार किस रूसी शतरंज पत्रिका द्वारा प्रदान किया जाता है?— चैस रिव्यू
27. इंग्लैंड की पत्रिका ‘विजडन’ द्वारा 20वीं शताब्दी का सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर किसे घोषित किया गया?— कपिल देव

Note: अगर आप बेहतर तैयारी करना चाहते है, और 100% Selection प्राप्त करना चाहते है, तो हमारे Facebook Page को Like करे तथा हमारे FB Group को Join भी करे 10,000+ Memebers जिससे आपके तैयारी मे चार चॉद लग जाएगे हमारे इस Group Community को Join करे देखे आपको इसका Result कैसे प्राप्त होगा तथा अगर आपके पास Android Mobile है तो हमारे Apps को Download भी करें।


[su_button url=”https://www.facebook.com/groups/1787448761467837/” target=”blank” style=”3d” background=”#e80605″ size=”6″ icon=”icon: group” text_shadow=”3px 3px 3px #000000″]Join Our Facebook Group (Click here)[/su_button]

28. लंदन ओलिंपिक 2012 में कुश्ती में सुशील कुमार कौन सा पदक जीता?— रजत पदक
29. भारत के प्रथम क्रिकेट कप्तान कौन थे?— सी.के. नायडू
30. ‘मादाम तितली’ के नाम से कौन तैराक जाना जाता हैं?— मेरी मीघर
31. लैला अली का संबंध किस खेल से हैं?— मुक्केबाजी
32. ओलमिपक खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकार्ड किसके नाम है?— माइकल फेल्प्स ( अमेरिकी तैराक )
33. उसेन बोल्ट ( जमैका ) का सम्बन्ध किस खेल से हैं?— एथलेटिक्स ( दौड़ )
34. लियोनेल मैसी किस देश के फुटबाल खिलाड़ी हैं?— अर्जेन्टीना
35. सचिन तेंदुलकर का वन-डे क्रिकेट में कितने रनों, शतकों व अर्धशतकों का विश्व रिकार्ड हैं?— 18,426 रनों, 49 शतकों व 96 अर्ध-शतकों का रिकार्ड

👉 नीचे दिए गए Facebook, Whastapp की बटन के माध्यम से किसी और को भी यह जानकारी Share जरुर करें तथा किसी भी प्रकार की PDF Notes प्राप्त करने के लिए हमे नीचे Comment करें।

इन पुस्तको को भी PDF मे डाउनलोड करे:

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.