How To Use Auxiliary Verbs and Notes PDF Download Auxiliary Verb List, Example

जितना जरूरी मुख्य क्रियाएं होती है उतनी ही जरूरी होती है सहायक क्रियाएं, सहायक क्रियाओं की सही जानकारी हो तो हम बोलने में गलती नहीं करेगें। आइए जानते है जरूरी How To Use Auxiliary Verbs सहायक क्रियाओं के बारे में…………english grammer Auxiluary Verbs

How To Use Auxiliary Verbs Rules, Example

CAN (सकता हैं,सकती है,सकते है)
इसका यूज योग्यता, क्षमता और अनुमति देन या लेने के लिए होता है.

  • पापा इस समय घर पर हो सकते हैं.
    Father can be home at this time.
  • क्या तुम मुझे आज फोन कर सकते हो?
    Can you call me up today?
  • मैं उस दुर्घटना को भूल नही सकता हूं.
    I cannot forget that accident.
  • क्या तुम कुछ देर के लिए चुप रह सकती हो?
    Can you keep silence for a while?
  • मै वहां दोबारा नहीं जा सकती.
    I cannot go there again.

COULD (सका,सकी,सके)

  • मैं आज समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाया (सका).
    I could not reach school in time.

Note: सकता था, सकती थी, सकते थे – के लिए भी could का यूज होता है लेकिन यदि past की कोई Habit बतानी हो जैसे –

  • 4 साल पहले तक मै एक्सरसाइस कर सकता था.
    I could do exercise until four years ago.

Note: जब संभावना कम हो तब भी could का use करते हैं.

  • वह घर पर हो सकता हैं.
  • He could be at home.

Note: अनुमति लेने के लिए

  • क्या तुम मुझ अपना नंबर दे सकती हो?
  • Could you give me your number?

Could have (सकता था, सकती थी, सकते थे)

  • तुम उसे बचा सकते थे.
    You can save her.
  • वह कार चला सकता था.
    He could drive my car.
  • तुम मेरा मोबाइल बना सकते थे.
    You could repair my mobile.
  • वह झूठ बोल सकती थी.
    She could tell a lie.

Will be able to (कर सकेगा, सकेगी, सकेंगे)

  • तुम जल्द ही स्वस्थ हो सकोगे.
    You will be able to become healthy very soon.

May (संभावना, अनुमति, इच्छा) व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

  • मुझे आज देर हो सकती है.
    I may be late today. (Possibility)
  • क्या मैं तुमसे बात कर सकता हूं?
    May I talk to you? (Permission)
  • भगवान तुम्हें सफलता दिलाएं.
    May God give you success! (Wish)

Might (कम संभावना के लिए)

  • तुम शायद थके होगें.
    You Might be tried .
  • यदि मुझे समय मिला तो मैं तुम्हें काँल करूगा।
    If I get time,I might call you up.

May have/Might have (कोई काम किया होगा)         

इसमें किसी काम के लिए संभावना जताई जाती है कि ऐसा हुआ होगा या हो चुका होगा.

  • उसने कोचिंग छोड़ दी होगी.
    She may have left the coaching.
  • वह अब तक घर पहुंच चुका होगा.
    He might have reached home.

Should (करना चाहिए)

  • तुम्हे अब थोड़ा आराम करना चाहिए.
    You should take some rest now

Note: सुझाव संभावना या पूछने के लिए –

  • अब मैं क्या करूं?
    What should I do now?
  • क्या मैं पढ़ाना शुरू करूं?
    Should I start teaching?
  • यह मोबाइल अच्छा होना चाहिए.
    This mobile should be good.

Should have (होना चाहिए था)

  • तुम्हें पता होना चाहिए था.
    You should have known.

Must (करना ही चाहिए)

  • तुम्हें दवा रोज लेनी चाहिए.
    You should have known.

Would rather/Would sooner (कोई काम दूसरे काम से ज्यादा अच्छा लगता है या लगेगा)

  • मुझे क्रिकेट से ज्यादा बैंडमिंटन खेलना ज्यादा अच्छा लगता है.
    I would rather play badminton than cricket.

Used to (किया करता था)

  • हम बचपन में स्कूल जाया करते थे.
    We used to got to school in childhood.
  • मैं पहले दिल्ली में रहा करता था.
    I used to live in Delhi before.

Note- इसका यूज नकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्यों में भी किया जाता है इन वाक्यों में आप used to की जगह did का भी यूज कर सकते है.

  • क्या वह शराब पीता था?
    Used he to drink liqor?
  • वह कालेज नही जाती थी.
    She used not to go to college.
  • वह मेरे साथ नही खेलता था.
    He did not use to play with me.

Note- इसका यूज किसी चीज की आदत हो जाने के लिए भी होता है .

  • मुझे रात भर जगे रहने की आदत है.
    I am used to saying awake all night.

Had better (अधिक अच्छा होगा)

  • तुम्हारा अब मुंह बंद रखना ज्यादा अच्छा होगा.
    You had better keep your mouth shut.

Negative

  • तुम्हारा उसे सच न बताना अच्छा रहेगा.
    You had better not tell her the truth.

Dare (हिम्मत करना)

  • तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे प्रपोज करने की ?
    How dare you propose me.
  • क्या उसकी यह करने की हिम्मत है ?
    Dare he do this?
  • तुम्हारी उसे डांटने की हिम्मत नही थी।
    You dared not go there.

Need not (जरूरत नहीं है)

  • तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।
    You need not worry.
  • क्या हमें मदद लेने की जरूरत है?
    Need we take help ?

Need not have (जरूरत नहीं थी)

  • तुम्हे उसके घर जाने की जरूरत नहीं थी.
    You need not have gone to her home.

Have to/has to/have got to (कोई काम करना है या करना पड़ता है)

  • मुझे कोचिंग पैदल जाना पड़ता है.
    I have to go to coaching on foot.
  • तुम्हे अभी शापिंग भी करनी है.
    You have to do shopping now.

Had to (करना पडा)

  • मुझे आज सुबह 5 बजे उठना पड़ा.
    I had to get up at 5 O’clock today morning.

Will have to (करना पड़ेगा)

  • तुम्हें कुछ देऱ इंतेजार करना पड़ेगा।
    You will have to wait for a while.
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.