NCERT Books For IAS Exam (UPSC Exam Book) आईएस एनसीईआरटी

IAS Exam Preparation Books का Select करना बहुत ही कठिन काम होता है। IAS Exam के लिए NCERT Book की जरुरत पडती है, पर हम आज ही कुछ ऐसे महत्वपू्र्ण IAS Exam Books किताबो के बारे मे चर्चा करेगे जो IAS की तैयारी के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण वरदान साबित होगी आज की इस Post मे हम आपको IAS Exam NCERT Book की उस किताब से रुबरु कराएगे।

NCERT Book For IAS Exam

यहां हम आपको Important Points बताएंगे जिससे आप बेहतर तैयारी कर सकें।

Summary

NCERT की Books IAS के काफी Syllabus को कवर करता है। Civil Services Exam में Maximum Questions NCERT की Book से पूछे जाते हैं। इसलिए IAS की तैयारी के लिए NCERT Book की पुस्तकों से ही शुरूआत करें।

Simple Language

Written Exam में ऐसी Language का Use करें जो सबकी समझ में आ जाए। Language का Selection ऐसा हो जो आपकी विकसित समझ को सही तरीके से प्रदर्शित कर सकें।

अवधारणाओं को अच्छी तरह से समझाऐं

NCERT की Books में संक्षिप्त शब्दों का ही इस्तेमाल होता है जिससे आसानी से याद की जा सकें। इसलिए इन्हीं पुस्तकों को अपनी आधार बनाएं।

IAS Exam NCERT Book प्रसिद्ध Writter

प्रत्येक IAS NCERT Book पुस्तकों की अध्ययन सामग्री संबंधित क्षेत्रों में श्रेष्ठतम सदस्यों में शामिल एक Team द्वारा तैयार किया जाता है। Bipin Chandra और Arjun Dev कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण नाम हैं जिन्हें अधिकांश लोग जानते हैं।

  • वजीराम की करेंट अफ़ेयर्स की बुकलेट
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएं
  • कक्षा छठी से दसवीं तक की NCERT की पुस्तकें
  • भारत का प्राचीन इतिहास – आर एस शर्मा
  • (प्राचीन इतिहास)मध्यकालीन भारत का इतिहास – सतीश चंद्र
  • (मध्यकालीन इतिहास)आधुनिक भारत का इतिहास – बिपिन चन्द्र
  • (आधुनिक इतिहास)भारत का स्वतंत्रता संघर्ष – बिपिन चन्द्र
  • (आधुनिक इतिहास)भारतीय कला और संस्कृति – नितिन सिंघानिया (संस्कृति)
  • भारत और विश्व का भूगोल – भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, और आर्थिक भूगोल कक्षा छठी से दसवीं तक की NCERT की भूगोल की पुस्तकें
  • ऑक्सफ़ोर्ड स्टूडेंट एटलस
  • गोह चेंग लेओंग की भौतिक और मानव भूगोल
  • भारतीय राजनीति और शासन – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकारों के मुद्दों, आदि भारतीय राजनीति-एम.लक्ष्मीकांत
  • आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदिआर्थिक सर्वेक्षण अध्याय 1 और 2
  • भारतीय अर्थव्यवस्था- रमेश सिंह5. पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दों
  • सामान्य विज्ञान छठी से दसवीं तक की NCERT की विज्ञान की पुस्तकें

Online Payment/Free उपलब्ध

आपको बता दें कि NCERT की Officical Website पर जाकर आप अपनी आवश्कतानुसार किताबों का Selection कर उन्हें Free Download कर सकते हैं। यह किताबें IAS परीक्षा की तैयारी का एक अनिवार्य हिस्सा है।

Note : अगर आप IAS की परीक्षा की तैयारी की योजना बना रहे हैं तो इसकी शुरूआत NCERT की पुस्तकों के साथ करें।

UPSC सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के हमसे जुड़े रहें, किसी भी प्रकार के प्रश्न पूछने के लिए आप नीचे Comment करके जरुर पूछे हमारी Team आपके सवाल के जवाब बहुत ही सरतम तरीके से दे पाएगी ।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.