Doctor Kaise Bane डाक्टर कैसे बने How to Become MBBS Doctor Full Details in Hindi

MBBS Doctor Kaise Bane MBBS Exam Preparation Kaise Kare एमबीबीएस कैसे बने? MBBS Course Detail हमे कुछ दिन पहले प्रियंका जी ने Comment करके हमसे MBBS से सम्बन्धित कुछ प्रश्न पुछे थे जो आज हम लेकर उपलब्ध हुए है, आप नीचे दिए गए पूरे पोस्ट मे मेडिकल की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। (how to become a doctor what are the steps in hindi ) कैसे एक सक्सेसफुल एम्बीबीएस (MBBS) डॉक्टर बने डॉक्टर के लिए कोनसी पढाई करनी चाहिए.

doctor kaise bane

डाक्टर कैसे बने

नीचे दिए गए सम्पूर्ण लेख को ध्यान पूर्वक पढे हमारा लक्ष्य बेहतर जानकारी हिन्दी मे आपको उपलब्ध कराना इस लेख मे नीचे हमने MBBS Exam Prepration के साथ साथ MBBS Course Details in Hindi मे भी बताएगे तथा और अन्य भी जानकारी जो इसमे उपलब्ध नही है, उसे हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

MBBS Doctor बनने के लिए कौन सा कोर्स करें

11वी में Students को Science में 2 Option मिलते है, Non medical और और Medical तो आपको इसमें से मेडिकल सिलेक्ट करना है। मेडिकल में Physics, Biology और Chemistry Subject होते इसमें Math नहीं होता है लेकिन आप Math ले सकते है।

  1. आपके पास 12th में पीसीबी (PCB) सब्जेक्ट होना जरुरी है
  2. इंग्लिश भाषा अच्छी होनी चाहिए
  3. हर सब्जेक्ट में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए
  4. हार्ड वर्क की जरुरी काफी ज्यादा होगी डॉक्टर बन्ने के लिए

MBBS Doctor Medicine UG Course

MBBS या BDS Course करके Doctor या Dentist बनने के लिए लाखो Students बहुत सी प्रवेश परीक्षाओ मे भाग लेते है। NEET ने इस परीद्रश्य को बदला है….

MBBS Doctor बनने के लिए क्या करें

High Court द्वारा National Aligibilty Cum Entrane Test (NEET) के अनुपालन के संबन्ध मे दिए गए फैसले से सभी सरकारी और Private Medical & Dental Collages मे उपलब्ध लगभग 52 हजार Under Graduate Seats पर प्रवेश की प्रक्रिया 2016 से बदल गई है।

सभी राज्य और Privates स्तर की परीक्षाओ को खत्म करने , प्रवेश प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने और धांधलेबाजी और Capitation FEES से मुक्त करने के लिए Medical Council Of India (MCI) के प्रस्ताव Common Entrance Examination – NEET को MAY 2016 मे High Court ने पास कर दिया।

MBBS Doctor बनने के लिए कुछ टिप्स

MBBS Preparation in Hindi माध्यम से बताएगे की डाक्टर की पढाई करने के लिए जरुरी है, कि Student ने अनिवार्य रुप से 12वीं मे जीवविज्ञान (Biology), भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) के साथ कर रखी हो। नीचे हम इससे सम्बन्धित कुछ नोट्स उपलब्ध कर रहे है, जहा से परीक्षाओ के लिए प्रश्न पूछ लिए जाते है।

MBBS Doctor Course Duration

ये साढे चार वर्ष का Program है जिसके पूरा होने के बाद एक वर्ष की अनिवार्य आवासीय Internship करनी पडती है।

  • MEDICAL की तैयारी कैसे करें MBBS, BHMS, BDS, BAMS की पूरी जानकारी
  • MBBS Program मे प्रवेश के लिए Academy योग्यता, उम्र सीमी, निवास जैसे कई योग्यता मानका है,
  • इसके आवेदन करने हेतु जरुरी है, कि Candidates ने 12वीं मे विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), जीवविज्ञान (Biology) का अनिवार्य Subjects के रुप मे अध्ययन किया हो।

MBBS Doctor Exam Books

Toppers & Scientist मानते है, कि तैयारी में मददगार अन्य सामग्रियो के अलावा Students को Physics, Chemistry, Biology तीनो ही Subjects की NCERT की Book अवश्य पढनी होती है।

India’s Best Medical Collage

संस्थान प्रवेश परीक्षा
All India Institute of Medical Science, New Delhi AIIMS MBBS
Maulana Ajad Medical Collage, New Delhi  NEET UG
Jawaharlal Institute Of Post Graduate medical Education And Research, Panducheri JIIPMR MBBS
Institute Of Medical Sciences, Banarash Hindi University, Varanasi NEET UG
King George Medical University, Lucknow NEET UG
Government Medical Collage And Hospital, Chandigadh NEET UG

इसे भी जरुर पढे>

तोे Students हमारी आज कि MBBS Doctor Exam Details जानकारी आपको कैसी लगी हमारी प्रतिदिन की UPDATE के लिए हमारे SarkariHelp के Telegram Group को Join करे इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Share करे और हमारे लक्ष्य मे अपना योगदान जरुर दे।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.