MPPCS 2018 Pre And Mains Syllabus पूरी जानकारी हिन्दी मे

MPPCS 2018 Syllabus : इस लेख मे हम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) का सिलेबस (Syllabus) के बारे मे विस्तार पूर्वक बताएगे की आधिकारिक पाठ्यक्रम क्या है, औऱ किस टापिक से कितने प्रश्न पूछे जा सकते है, नीचे हमने Pre+Mains के पाठ्यक्रम को बहुत ही सरलतम रुप से बताने का प्रयास किया है, और भी इस भर्ती परीक्षा के सन्दर्भ मे अन्य तथ्य को बताने का प्रयास किया है, जिसमे बहुत से विद्यार्थी अटक जाते है, तो उपलब्ध जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे।

MPPCS 2018 Syllabus

Official Website मे जारी नाटिफिकेशन के दौरान यह परीक्षा 3 पार्ट मे होगी जिसके बाद Candidates Select किया जाएगा।

1. प्रारंभिक परीक्षा (Objective questions)
2.मेंस परीक्षा (Descriptive questions)
3.साक्षात्कार/इंटरव्यूmppcs 2018 pre and mains syllabus

MPPSC Prelims Syllabus

उपलब्ध आकडो के अनुसार मध्य प्रदेश प्री परीक्षा बहुत से Candidates के लिए काफी रुचिकर होती है, जिसमे लाखो विद्यार्थी इस परीक्षा मे भाग लेते है, पर कुछ ऐसे विद्यार्थी भी होते है जिन्हे इस पाठ्यक्रम की जानकारी नही होती है तो हम उनको बता दे कि इसमें दो प्रश्न पत्र रहेंगे।

  1. प्रत्येक प्रश्नपत्र 200 Marks के होगे।
  2. समय होगा 2 घंटे प्रत्येक पेपर के लिए.
  • पहला प्रश्नपत्र होगा – सामान्य अध्ययन (General Studies)
  • दूसरा प्रश्नपत्र होगा – सामान्य अभिरुचि परीक्षण (General Aptitude Test)

MPPCS Pre First Paper : इस पेपर मे उपलब्ध आकडो के अनुसार औऱ आधिकारिक पाठ्यक्रम के अनुसार नीचे हम जिन Topic का उल्लेख करेगे वही से प्रश्न पूछे जा सकते है।

  1. सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण
  2. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की वर्त्तमान घटनाएँ
  3. भारत का इतिहास एवं स्वतंत्र भारत
  4. भारत का भूगोल
  5. विश्व की सामान्य भगौलिक जानकारी
  6. भारतीय राजनीति एवं अर्थव्यवस्था
  7. खेलकूद
  8. मध्यप्रदेश का भूगोल
  9. इतिहास एवं संस्कृति
  10. सूचना एवं प्रौद्योगिकी
  11. अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम
  12. मानव अधिकार संरक्षण 1993 आदि Topic रहेंगे.

MPPCS Pre Second Paper इस दुसरे पेपर मे उपलब्ध आकडो के अनुसार औऱ आधिकारिक पाठ्यक्रम के अनुसार नीचे हम जिन Topic का उल्लेख करेगे वही से प्रश्न पूछे जा सकते है।

  1. बोधगम्यता (Comprehension)
  2. संचार कौशल सहित अंतर – वैयक्तिक कौशल
  3. तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
  4. निर्णय लेना एवं समस्या समाधान (Decision-Making Questions)
  5. आधारभूत संख्यनन
  6. हिंदी भाषा में बोधगम्यता कौशल जो 10th स्टैण्डर्ड का होगा….ये सब सम्मिलित हैं.

MPPSC Mains Syallabus

जैसा की आपने प्रीलिम्स के पेपर मे पुछे जाने वाले टापिक की जानकारी ले लि होगी अब हम मेन्स पाठ्यक्रम के विषय मे विस्तार से जानेगे आपको बता दे कि Pre मे Select हुए Candidates को ही मेन्स मे परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा आपको यह भी जानकारी होनी अत्यन्त आवश्यक है, कि मेन्स मे प्री के मुकाबले कई गुना ज्यादा मेहनत और लगन की जरुरत पडेगी यह दुसरी प्रक्रिया मे गिना जाएगे इसके बाद अगर आप इस परीक्षा मे उत्तीर्ण घोषित हुए तो आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा नीचे हमने मध्य प्रदेश मेन्स के पाठ्यक्रम के बारे मे विस्तार से जानेगे।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (Madhya Pradesh State Services Mains Examination) में कुल 6 प्रश्न पत्र रहेंगे

  1. GS1
  2. GS2
  3. GS3
  4. GS4
  5. सामान्य हिंदी और निबंध लेखन.

ध्यान दे : निबंध के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा और अन्य पेपर के लिए 3 घंटे. GS1, GS2, GS3 प्रश्नपत्र 300 नंबर के रहेंगे. GS4 200 मार्क्स का. सामान्य हिंदी 200 मार्क्स और निबंध लेखन का मार्क्स रहेगा – 100. सब को जोड़ दिया जाए तो मेंस में कुल पूर्णांक है – 1400

Sl. No. Subjects Marks Time
Paper I GS I 300 3 घंटे
Paper II GS II 300 3 घंटे
Paper III GS III 300 3 घंटे
Paper IV GS IV 200 3 घंटे
Paper V  सामान्य हिंदी 200 3 घंटे
Paper VI निबंध 100 2 घंटे
Interview 175
Total Marks 1575

MPPCS GS I, II और III Question Paper Details

खण्ड (अ)

प्रश्न क्रमांक प्रकार आतंरिक विकल्प Marks
1 (A-O) अत्यंत लघु स्वरुप नहीं 15 x 3 = 45
2 (A-J) लघु स्वरुप हाँ 10 x 6 = 60
3 (A-C) निबंधात्मक हाँ 3 x 15 = 45
पूर्णांक 150 अंक

खण्ड (ब)

प्रश्न क्रमांक प्रकार आतंरिक विकल्प Marks
1 (A-O) अत्यंत लघु स्वरुप नहीं 15 x 3 = 45
2 (A-J) लघु स्वरुप हाँ 10 x 6 = 60
3 (A-C) निबंधात्मक हाँ 3 x 15 = 45
पूर्णांक 150 अंक

MPPCS GS IV Question Paper Details

प्रश्न क्रमांक प्रकार आतंरिक विकल्प Marks
1 (A-O) अत्यंत लघु स्वरुप नहीं 15 x 3 = 45
2 (A-O) लघु स्वरुप हाँ 15 x 6 = 90
3 केस स्टडी हाँ 65
पूर्णांक 200 अंक

MPPCS सामान्य हिंदी Question Paper Details

प्रश्न क्रमांक प्रकार आतंरिक विकल्प Marks
1 (i-xx) अत्यंत लघु स्वरुप नहीं 20 x 3 = 60
2 (A-J) हिंदी – अंग्रेजी अनुवाद हाँ 20
3 (A-C) छोटे/बड़े का मिश्रण हाँ 8 x 15 = 120
पूर्णांक 200 अंक

MPPCS निबंध Question Paper Detials

प्रश्न क्रमांक शब्द सीमा आतंरिक विकल्प पूर्णांक
1 1000 हाँ 50
2 250 हाँ 25
3 250 हाँ 25
पूर्णांक 100 अंक

नोट: अभ्यर्थी को प्रत्येक प्रश्नपत्र में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है; अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा निःशक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हकारी अंक 30 प्रतिशत होंगे |

हम आशा करते होगे आपको इसकी अच्छी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी किसी प्रकार के अन्य मन मे उठ रहे विचार और इसी टापिक पर अपने प्रश्न हमे नीचे दिए गए Comments के माध्यम से हमसे पूछे हम अापके प्रश्नो के जवाब जल्द ही देगे।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.