Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Patwari Exam – पंचायती राज व्यवस्था Samanya Gyan GK

MP Vyapam Patwari के लिए General Knowledge GK Question आपके लिए लेकर आए है, जो मध्य प्रदेश की इस परीक्षा मे पिछली बार कुछ प्रश्न पूछे गए और इस बार पूछे जा सकते है, ऐसे प्रश्नो को संग्रह करके हमने आपके लिए लेकर आए है, जिससे इस परीक्षा मे कोई कमी न आए उपलब्ध प्रश्नो को आप अपनी नोट्स मे लिख ले तथा जितना जल्दी हो सके स्मरण करले क्योकी 1 नम्बर की कमी आपको लाखो Candidates के पीछे ले जा सकती है।panchayat raj samanya gyan gk question

पंचायती राज व्यवस्था GK Question

● संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है— भाग-9
● पंचायती राज व्यवस्था किस पर आधारित है— सत्ता के विकेंद्रीकरण पर
● पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है— जनता को प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना 
● किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है— नीति-निर्देशक सिद्धांत
● संविधान के किस संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया है— 73वें संशोधन
● 73वें संशोधन में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई हैं— 11वीं
● पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु कौन उत्तरदायी है— राज्य निर्वाचन आयोग
● भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ— 25 अप्रैल, 1993

newgifमध्य प्रदेश व्यापम पटवारी की तैयारी कैसे करें

newgifMP Vyapam Patwari Online Quiz Test

● सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई— नागौर, राजस्थान में
● राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई— 1959 को
● देश के सामाजिक व सांस्कृतिक उत्स्थान के लिए कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया— सामुदायिक विकास कार्यक्रम
● भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ— 2 अक्टूबर, 1952
● किसकी सिफारिश पर भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई— बलवंत राय मेहता समिति
● पंचायती राज की सबसे छोटी इकाई क्या है— ग्राम पंचायत
● बलवंत राय समिति के प्रतिवेदन के अनुसार महत्वपूर्ण संस्था कौन-सी है— पंचायत समिति
● पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव किसने दिया था— अशोक मेहता समिति
● पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है— ग्राम प्रधान
● पंचायती राज विषय किस सूची में है— राज्य सूची में
● किस संशोधन में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत में एक-तिहाई सीटें आरक्षित की गईं— 73वें संशोधन में
● पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए— 21 वर्ष
● पंचायती राज संस्थाएँ अपनी निधि हेतु किस पर निर्भर हैं— सरकारी अनुदान पर
● एक विकास खंड पर पंचायत समति कैसी होती है— एक प्रशासकीय अभिकरण
● भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ— चेन्नई
● ग्राम पंचायतों की आय का स्त्रोत क्या है— मेला व बाजार कर
● किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली नहीं है— अरुणाचल प्रदेश में
● पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन किस स्तर पर होता है— ग्राम स्तर पर
● पंचायती राज संस्था का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
● 73वें संविधान संशोधन में पचायती राज संस्थाओं के लिए किस प्रकार के चुनाव का प्रावधान किया गया— प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान
● पंचायत के चुनाव हेतु निर्णय कौन लेता है— राज्य सरकार
● पंचायत समिति की गठन किस स्तर पर होता है— प्रखंड स्तर पर
● यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो पुनः निर्वाचन कितने समय के अंदर आवश्यक है— 6 माह

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.