Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Rajsthan Police Constable Syllabus in Hindi राजस्थान पुलिस कान्स्टेबल सिलेबस

Rajasthan Police Constable Syllabus राजस्थान पुलिस कान्सटेबल का आधिकारिक सिलेबस RAJSTHAN POLICE Official Syllabus तो अभी जारी नही किया गया है, पर पिछले Syllabus तथा पिछली बार आए हुए प्रश्नो के हिसाब से आगामी आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जानकारी इस लेख Rajasthan Police Constable 2019 Recruitment के अनुसार पाठ्यक्रम के माध्यम से आप तक जरुर पहुचाएगे नीचे हमने सरलतम रुप से उपलब्ध जानकारी को बताया गया है जिससे आगामी परीक्षा के लिए एक बेहतरीन पकड बना सके और सफलताओ के मद्देनजर जल्द से जल्द परीक्षा मे बेहतर अंक प्राप्त करने मे मदद मिल सके।

rajsthan police constable syllabus in hindi

Rajsthan Police Constable Syllabus

उपलब्ध Rajashtna Police Constable Syllabus के अनुसार हमने नीचे सम्पूर्ण राजस्थान पुलिस कान्स्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम Syllabus का जिक्र किया गया है, जहॉ से ही प्रश्न पूछे जाएगे आप इन्ही Subjects मे से दिए गए Topics का अध्ययन शुरु कर दे जिससे परीक्षा मे बेहतर मजबूत पकड बन सके और सफलता प्राप्त कि जा सके।

Subjects Questions Marks
गणित एवं रीजनिंग 30 प्रश्न 30 अंक
सामान्य ज्ञान/विज्ञान/सामाजिक विज्ञान 30 प्रश्न 15 अंक
Rajasthan Samany Gyan 60 प्रश्न 30 अंक
  • Math/Reasoning Questions मे Negative Marking का भी प्रावधान है, 0.5 अंक प्रति गलत उत्तर पर।
  • Samanya gyan/Science/सामाजिक विज्ञान पर 0.125 अंक Negative marking पर कटेगे।
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान पर भी 0.125 अंक Negative Mark का प्रावधान है।
  • तीन खण्डो को मिलाकर प्रश्नो की कुल संख्या = 120 है, और अधिकतम अंक 75 है, परीक्षा का समय 90 मिनट है।

Rajasthan Police Constable GK & GS Syllabus

नीचे दिए गए Topic के माध्यम से आपको बता हो जाएगा की Rajasthan Police Constable GK/GS Questions कहा से पूछे जाते है, और किन टापिक को ध्यान देना अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

Rajasthan Police Constable Math Syllabus

गणित एक ऐसा विषय है, जहा पर Rajasthan Police Constable Bharti के लिए विशेष है, नीचे दिए गए टापिक के माध्यम से आपको ज्ञात हो जाएगा की किस किस टापिक से Questions पूछे जाते है।

  1. इस पत्र में नंबर सिस्टम से संबंधित समस्याओं
  2. पूरे नंबर
  3. दशमलव और अंश की गणना और संख्याओं के बीच संबंध
  4. मौलिक अंकगणितीय संचालन
  5. प्रतिशतता
  6. अनुपात और अनुपात
  7. औसत
  8. ब्याज
  9. लाभ और हानि
  10. छूट
  11. मानकीकरण
  12. समय और दूरी
  13. अनुपात और समय
  14. समय और कार्य आदि।
  15. Arithmetic Ability.
  16. Algebra.
  17. Trigonometry.
  18. Geometry.
  19. Mensuration.
  20. Numbers System.
  21. Statistics.
  22. Graphical representation etc.

Rajasthan Police Constable Reasoning Syllabus

प्रश्न विषयों से होंगे- एनालोजीज, समानताएं, अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या सुलझाना, विश्लेषण और निर्णय, निर्णय लेने, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, संबंध, अवधारणाओं, अंकगणितीय तर्क, मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, अमूर्त विचारों और प्रतीकों और उनके संबंधों, अंकगणितीय कम्प्यूटेशंस और अन्य विश्लेषणात्मक कार्यों से निपटने की योग्यताएं।

  • Ranking.
  • Problem Solving.
  • Decision Making.
  • Spatial Orientation.
  • Coding and Decoding.
  • Visual Memory.
  • Relationship Concepts.
  • Analysis.
  • Arithmetical Reasoning.
  • Space Visualization.
  • Arithmetic Number Series.
  • Figural Classification.
  • Statement Conclusion etc.

जरुर पढे : Rajsthan Police Constable की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी

Rajasthan Police Constable Selection Process

नीचे हमने सरलतम रुप से एक एक करके बताया गया है, कि इस पद के लिए नौकरी प्राप्त करने मे किन किन Stage का सामना करना पडेगा जिसे हमने नीचे बताया है।

  • Computer Based Test Including Reasoning Test
  • Physical Standard Test
  • Physical Efficiency Test
  • Proficiency Test
  • Combined Selection List
  • Combined merit List
  • Medical Examination
  • Document Verification
  • Appointment

इस परीक्षा से सम्बन्धित “Rajasthan Police Constable Syllabus” किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए तो हमे नीचे Comment के माध्यम से जरुर बताए जिससे आपको इस परीक्षा से सम्बन्धित समस्या का समाधान मिल सके और हमारी मदद से आप अपनी तैयारी मे 100% Result प्राप्त कर सके।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.