UP BOARD 2021 Me 100% Result Kaise Pae Preparation Tips in UP Board

क्या आप वर्ष 2021 मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् UPMSP की UP Board 10th High School & 12th Intermediate Exam की तैयारी मे लगे है, और सोच रहे होगे की किस प्रकार से तैयारी करे कि बेहतरीन Result प्राप्त किया जा सके साथ ही साथ उस वक्त का ध्यान कैसे रखे जब पढाई करनी हो और भी बहुत सी इस परीक्षा से सम्बन्धित अन्य प्रश्न जो आपके दिमॉग मे उठ रहे है, उनके लिए सभी जवाब आपको हमारी आज की इस लेख के माध्यम से सरलतम हल हो जाएगी कृपया सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।up board 2018

UP Board Exam 2021

इस परीक्षा के लिए लाखो की संख्या मे Candidates भाग लेते है, और अच्छे अंक पाने के लिए दिन रात की मेहनत लगा देते है, जिससे अच्छे Percentage प्राप्त किए जा सके, आपको बता दे कि इस बार 67 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा मे भाग लेगे।

  • सबसे पहले सम्पूर्ण Syllabus को ध्यानपूर्वक पढे
  • High School & Intermediate Exam के लिए Admit Card पर लेते वक्त ध्यान पूर्वक यह देख ले कि जिस Subjects को आपने लिया है, वह इसमे लिखा है या नही
  • UP Board Exams के लिए 5 Years Old Previous Model Paper जरुर पढ ले
  • पूराने पेपर को अच्छे से हल करले।
  • Admit Card को Lamination जरुर कराए क्योकी यह एडमिट कार्ड आपको प्रत्येक परीक्षा मे लेकर जाना अनिवार्य है।
  • सम्पूर्ण Subjects के बारे मे सम्पूर्ण पूर्णाक को ध्यान मे जरुर रखे।
  • अाप कितने Percentage तक अंक प्राप्त करना चाहते है, इसके लिए Fix Goal बनाए।

UP Board 10th 12th Previous Paper

UP Board Exam Tayari Tips

आपको बतादे की उत्तर प्रदेश मे हाईस्कूल और इण्टरमिडिएट की परीक्षा मे Hand Writing बहुत जरुरी है क्योकि सम्पूर्ण परीक्षा मे सबसे ज्यादा अंक आप तभी अर्जित कर पाएगे जब आपकी लेखनी सही रहेगी। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे क्योकि Paper Check के दौरान साफ सफाई और लिखावट के लिए 2 या 3 अंक अधिक भी दिए जाते है। केवल एक प्रश्न पत्र मे 2 प्रकार के Colour Pen का प्रयोग करे। जहॉ तक हो सके Cutting से बचे और प्रश्न और उत्तर को साफ साफ दिखाना अनिवार्य है।board exam

UP Board 2021 Exam की जानकारी

जहॉ तक हमारा मानना है, बहुत से विद्यार्थी 10th & 12th की परीक्षा मे बहुत ही Serious रहते है, उनके लिए जानकारी यह है, कि वह इस परीक्षा के लिए केवल पढाई पर ध्यान केन्द्रित करे तभी अंक अर्जित कर पाएगे। परीक्षा के आखिरी समय मे जहॉ तक हो सके सुरक्षित कार्य ही करे बिमारी और चोट से बचे तथा Exam को Main Target करके पढे देर रात तक पढाई जरुरी नही है, केवल 3 – 4  घण्टे उचित ढंग से पढाई करके भी अच्छे अंक प्राप्त किया जा सकता है।

ध्यान दे : Toppers बनना कोई ज्यादा बडी बात नही होती है, टापर्स भी वही किताब पढते है, और सामान्य छात्र भी पर लिखने का तौर तरीका और बेहतर ढंग से लिखावट और बेहतर रुप से याद किया हुआ ही टापर्स की पहचान होती है। हम जल्द ही इस परीक्षा से सम्बन्धित एक Secret जानकारी आपके लिए लेकर आएगे बहुत जल्द UP BOARD EXAM 2018 से सम्बन्धित किसी भी प्रकार कि अन्य जानकारी के लिए हमे नीचे Comments के माध्यम जरुर पूछे।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.