1 April Price Change : देशभर मे 1 अप्रैल से क्या मँहगा क्या सस्ता होगा जाने पूरी लिस्ट सभी लोग ध्यान दे

देशभर मे प्रत्येक महीने कुछ चीजे मँहगी तो कुछ चीजे सस्ती होती रहती है, ऐसे मे बडी अपडेट को सरकार द्वारा हाल ही मे जारी किया जा सकता है, जिसमे ताजा समाचार के अनुसार दी जाने वाली लिस्ट को नीचे जारी किया गया है, जिससे आपको समय रहते पहले ही पता चल सके की वास्तव मे 1 अप्रैल से कौन कौन सी चीजे मँहगी और सस्ती होने वाली है, इस बारे मे पूरी अपडेट नीचे उपलब्ध है, जिसे सभी को ध्यान देना जरुरी।

1 april new pricing rate list
1 april new pricing rate list

अप्रैल से ये मँहगी

सरकार द्वारा 1 अप्रैल से कुछ सरकारी कार्यो, गैस सिलेण्डर, दस्तावेज, वाहन, जमीन जायदात, सोना, चादी, मादक पदार्थ आदि चीजो को रेट मे बढोत्तरी होने वाली है, जिसके लिए नई लिस्ट को हमने नीचे प्रस्तुत किया है, जरुरी बिन्दुओ को ध्यान देना अत्यन्त जरुरी।

  • वाहनों की कीमतों में इजाफा देखने को 1 अप्रैल से देखने को मिलेगा।
  • देशभर मे टोल टैक्स 10% बढ जाएगा।
  • कई ज्यादा ब्याज देने वाले फिक्स डिपाजिट स्कीम 1 अप्रैल से पूर्व घोषित तिथि के वजह से समाप्त हो जाएंगे और उन स्कीम का लाभ आप नहीं ले सकेंगे।
  • 1 अप्रैल से कुछ राज्यो की बिजली बिल मे प्रति युनित 24% रेट की बढोत्तरी।
  • बिहार राज्य मे जमीन रजिस्ट्री के रेट मे बढोत्तरी।
  • प्राइवेट स्कूलो के बुक पर बढोत्तरी।
  • 1 अप्रैल से अस्पताल मे प्रयोग की जाने वाली कुछ चीजे 14% मँहगी होगी।
  • ऑनलाइन गेमिंग ऐप्लीकेशन्स पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या टीडीएस अब 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा।
  • सिगरेट, शराब, सोना, प्लेटिनम मँहगे हुए।

1 अप्रैल से ये सस्ता

ऊपरोक्त डाटा का अनुसार आपको अप्रैल महीने मे मँहगी और सस्ती होने वाली चीजो की जानकारी मिल गई होगी ऐसे मे बडी संख्या मे सरकार द्वारा कुछ चीजे सस्ती भी की गई है जिसकी लिस्ट नीचे प्रस्तुत है।

  • 1 अप्रैल से AC के दाम घटेगे।
  • देशबर मे गेहूँ के आटे के रेट 12 रुपये तक कम होगे।
  • गैस सिलेण्डर कुछ राज्यो मे बहुत सस्ते मे मिलेगे राजस्थान मे 500 रुपये मे मिलेगा गैस सिलेण्डर
  • LED टीवी, कपड़ा, मोबाइल फोन, खिलौना, मोबाइल और कैमरा लेंस, इलेक्ट्रिक कारें, हीरे के आभूषण, बायोगैस से जुड़ी चीजें, लिथियम सेल्स, साइकिल अप्रैल से सस्ती होगी।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.