भारत मे समय समय पर प्रत्येक महीनो के साथ साथ बहुत से ऐसे नए नियम कानून भी है, जिन्हे लागू किया जाता है, ऐसे ही अगले महीने की शुरुआत होने वाली है और 1 जून से देशभर मे 10 नए नियमो को लागू कर दिया जाएगा जिसके बारे मे आपके ठीक ढंग से सही जानकारी नही होगी तौ आपको बता दे की 1 जून 2024 से 10 नए नियमो को लागू किया जाना है, इस पर विस्तृत रुप से इस सम्पूर्ण खबर को ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है।
इन जारी होने वाले नए नियमो की बात करे तो ट्रैफिक चालान, आधार, गैस सिलेण्डर से जुडे अन्य सभी जरुरी बिन्दुओ पर आदेश जारी किए गए है।
जून से नया नियम लागू
1 जून से देशभर मे नया नियम लागू किया जाएगा जिसका असर आम नागरिको को पडने वाला है, देशभर मे 1 जून से आधार कार्ड अपग्रेड डेडलाइन जारी कर दी हई है, जिसमे 14 जून अन्तिम तिथि घोषित की गई है, आपको इसके लिए आधार केंद्र जाकर इसके लिए 50 रुपये प्रति अपडेट शुल्क देना निश्चित किया गया है।
1 जून से देशभर मे ट्रैफिक के नए नियमो को लागू किया जाएगा जिसके मुताबित तेज गति से चलने वाले वालहै, पर 1 हजार नही बल्कि अब 2 हजार का जुर्माना देना होगा, बिना लाइसेंस पर अब 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। नाबालिग व्यक्ति वाहन चलाते पकडा गया तो 25,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा जिसके साथ साथ वाहन मालिक लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।
भारत मे गोल्ड लोन के लिए नया नियम लागू किया गया है, जिसके अन्तर्गत 75% तक ही लोन दिया जाएगा और साथ ही साथ गोल्ड लोन बुक्स की समीक्षा करने के भी निर्देश मंत्रालय ने दिए है।
इन्हे भी पढे :
Sim Card है तो जरूर देखें ये सरकारी आदेश 18 लाख सिम बंद होगे कही आपका तो भी नही ध्यान दें
Bank Holiday 2024 : जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरन्त निपटा लो बैंक के सभी जरुरी काम
1 जून से देशभर मे नया नियम
SEBI की नई गाइडलाइन को जारी किया जाएगा जिसमे अफवाह से शेयरो मे उतार चढाव रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की है, कंपनी को 24 घंटे मे स्थिति साफ करनी होगी, 1 जून से यह नियम लागू किया जाएगा। अब 6 महीने के औसत से तय होगा कंपनी का मार्केट कैपटलाइजेशन।
क्रेडिट कार्ड के बकाया भुगतान के लिए अब आपको 3 दिन अतिरिक्त दिया जाएगा जिसको जरुरत पडने पर 7 दिन मे बंद करा सकते है। कैशबेक और बिल सम्बन्धित 4 बैंको के क्रेडिट कार्ड के नियम मे बदलाव देखने को मिलेगा।
1 जून से नया ड्राइविंग लाइसेस अब आसानी से बनवा सके है, इसके लिए आपको RTO के ज्यादा चक्कर नही काटने होगे, अब आपके अपने किसी भी पंसद के नजदीकी टेस्ट सेंटर मे यह टेस्ट जाकर दे सकते है। ये टेस्ट प्राइवेट कंपनी चलाती है जिन्हे सरकार द्वारा मान्य प्राप्त होता है।
नए लाइसेंस सम्बन्धित फीस और चार्ज
- लर्नर लाइसेंस फार्म – 150 रुपये
- टेस्ट फीस – 50 रुपये
- टेस्ट फीस दोबार – 300 रुपये
- ड्राइविंग लाइसेंस जारी – 200 रुपये
- अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस परमिट – 1000 रुपये
- अन्य वाहन कैटेगरी जोडना – 500 रुपये
- रिनियुवल – 200 रुपये
स्कूल खुलने से पहेल तैयार होगे शिक्षक स्कूल 15 जून से खुलेगे, जिसमे अंग्रेजी, मैथ, साइंस सीखने के लिए 1 जून से स्कूल आना होगा, ट्रेनिंग के लिए 22 मई से 9 जून के बीच मास्टर ट्रेनर को भी तैयार किया जा रहा है।
यूपी मे अब अनिवार्य नही होगा वसीयत का पंजीकरण, हाईकोर्ट ने दिया आदेश, भूमि सुधार अधिनियम की इस धारा को किया रद्द , क्योकी यूपी मे अब वसीयत का पंजीकरण अनिवार्य नही होगा।
इलेक्ट्रो होम्योपैथी की प्रक्टिस व पढाई पर रोक नही पर नाम के आगे नही लिख सकेगे डाक्टर, यूपी सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।
अन्य बहुत से नए नए नियमो को लागू किया गया है, जिसकी जानकारी हम समय समय पर लेकर आते रहेत है, इसलिए हमारी वेबसाईट SarkariHelp.com को फालो जरुर करले और ग्रुप से जुडे।