Sachivalaya Vibhag Bharti : सरकारी विभागो मे रिक्त पदो का अंबार है। सचिवालय प्रशासन और राजस्व विभाग मे रिक्त पद यदि भर दिए जाए तो 13 हजार से ज्यादा युवाओ को सरकारी नौकरी मिल जाएगी। मुख्यमंत्री के स्तर से रिक्त पदो को भरने का निर्देश होने के बाद इस पदो पर भी भर्ती की उम्मीद जगी है।
Sachivalaya Vibhag Bharti
सचिवालय से शासन की योजनाओ को बनाने व उनके क्रियान्वयन की निगरानी का काम होता है। मुख्यमंत्री व मंत्री से लेकर शासन के सभी आलाहाकिम यही बैठते है। महर सरकार का सबसे अहम कामकाजी तंत्र कार्मिको की जबर्दस्त तंगी से जूछ रहा है। सचिवालय मे सचिवालय सेवा के कुल 8,535 पद स्वीकृत है। इनमे एक तिहाई से ज्यादा 3582 पद खाली चल रहे है। सर्वाधिक रिक्त पद समूह ख व घ के है। सचिवालय संघ व अन्य सेवा संगठन अत्यधिक संख्या मे पद रिक्त होने से कार्यरत कार्मिको पर काम करा अत्यधिक बोझ का हवाला देते हुए रित् पदो को भरने की मांग करते रहे है। पर, रिक्त पदो को भरने मे देरी से रिक्तिया बढती जा रही है।
- JIO Free Internet : अनिलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा डाटा खत्म होने की झंझट खत्म जाने प्रक्रिया?
- Quiz Earn Money : क्रिकेट के 15 प्रश्नो के जवाब दे और जीते 5000 रुपये क्रिकेट Quiz प्रतियोगिता शुरु
- Education Loan 2022 : पढाई करने के लिए सरकार देगी 2 लाख का स्टूडेंट लोन बिना किसी ब्याज के 7 साल मे करे चुकता
- PM Awas Yojana : घर बनवाने के लिए 3 लाख रुपये फ्री मे मिलेगे जल्द उठाए फायदा सरकार ने किया बडा ऐलान
इसी तरह राजस्व विभाग भी जन समस्याओ के निस्तारण व सरकारी योजनाओ के क्रियान्वन्यन मे मुख्य भूमिका निभाता है। सरकार की साख बनने बिगडने मे इसकी अहम भूमिका है। महगर विभाग मे लेखपाल से तहसीलदार संवर्ग तक मे बडी संख्या मे पद खाली है। एक एख लेखपाल व तहसीलदार पर कई कई क्षेत्र का प्रभार है। न सिर्फ सीधी भर्ती वाले पद बडी संख्या मे रिक्त है, बल्कि पदोन्नति वाले पद भी खाली पडे है।
सरकारी काम मे कम है, अधिकारी
सबसे चौकाने वाली स्थिति नायम तहसीदार प्रोन्नति कोटे की है। इस कोटे किले 617 पद सुरक्षित है। लेकिन वर्तमान मे सिर्फ 15 अफसर ही तैनात है। बाकी 602 पद खाली है। इसी तरह राजस्व निरीक्षक के करीब 1500 पद खाली है और राजस्व लेखपाल के रिक्त पदो की संख्या बढकर 10 हजार पार करने वाली है। शासन के अधिकारी कहते है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीधी भर्ती व पदोन्नति से रिक्त पदो को भरने का काम समयबद्ध ढंग से शुरु होने जा रहा है। इससे सीधी भर्ती वाले पदो से युवाओ को जहा तेजी से नौकरी मिल सगेगी, वही पदोन्नति होने से कार्यरत कार्मको का उत्साह बढेगा। हर स्तर पर पर्याप्त कार्मिक होने से सरकारी कामगाज मे भी तेजी आएगी।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |