High School 10th Pass Govt Jobs #10वीं पास सरकारी नौकरी Private, Government Job

10th Pass Govt Job वाले बहुत से Candidates चाहते है, तो आज के लेख मे प्रस्तुत हम High School Government Jobs, 10th Pass Private Jobs के बारे मे विस्तार से बात करेगे जहॉ पर अभी हाल ही मे पास हुए विद्यार्थियो को 10th Pass Jobs की जरुरत है, तथा अगर आप अभी हाल ही मे हाईस्कूल पास कर चुके है, तो यह लेख आपको जरुर पढनी चाहिए 10वीं पास के लिए नौकरी कहॉ पर मिलेगी और किस प्रक्रिया के साथ नौकरी प्राप्त कि जा सकती है, तो यह सम्पूर्ण लेख हिन्दी भाषा मे प्रस्तुत कर रहे है, मै आशा करता हुँ की आपको यहॉ से जरुरी और मदद वाली जानकारी मिलेगी।

high school pass govt jobs

10th Pass Govt Job

वैसे अगर आप 10th Pass Jobs के Level को ध्यान दे तो सबसे ज्यादा राज्य से Government Jobs सबसे ज्यादा निकलती है, माना की अगर आप UP से है, तो आपके क्षेत्र मे Allahabad High Court, UPSSSC, तथा अन्य बहुत सी SarkariNaukri जारी होती है, पर ज्यादा तर कुच Sector मे बात करें जैसे – Banking, Railway, Insurance, Media, Reporter, Advertiser जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 10th पास उम्मीदवारों के लिए भारी संख्या में नौकरियां हैं।

1 – 10th Pass Ke Baad Kya Kare

2 – 10TH And 12TH Pass Ke Baad Best Career

3 – CBSE Class 10th Ke Exam Ki Puri Jankari

Best 10th High School Pass Govt Job

अब यहॉ पर बात करेगे जो हाईस्कूल पास हुए विद्यार्थियो को सबसे ज्यादा बेहतरी नौकरीयो मे से एक और रोचक Jobs मे आती है, उन Govt Jobs के बारे मे यहा पर Discuss करेगे 10 वीं पास छात्रों के लिए अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरी के कई अवसर है। दिलचस्प बात यह है कि प्रतिष्ठित संगठनों ने पदों की अधिकता के लिए कक्षा 10 के बहुत से छात्रों की भर्ती की है। पर अगर समसे जल्दी और कम उम्र मे नौकरी की जरुरत है, तो आपके पास कोई Computer Course Certificate होना बहुत जरुरी है, क्योकी अधिकांश नौकरियों मे इसकी बहुत ज्यादा जरुरत हैं।

10th Pass Jobs in Paramilitary Forces

अगर Defense 10th PASS Govt Jobs की बात करे तो इस अर्धसैनिक बल की जो भर्तीया होती है, तो इसमे सबसे ज्यादा हाईस्कूल पास विद्यार्थियो से शुरुआत होती है, पर उम्र मे 18 वर्ष वाले ही इसमे भाग ले सकते है, तो इस बात का ध्यान रहना अत्यन्त आवश्यक है।

भारतीय वायु सेना मे 10 वीं पास नौकरी

अब बात आती है, दुसरी सबसे ज्यादा रोचक और रुझान वाली नौकरीयो मे से एक है, तो वह है, Indian air Force इसमे भी 10 वीं पास छात्र अब Group C & D श्रेणियों के लिए आवेदन मॉगा जाता है, जिसमे हाईस्कूल पास छात्र आवेदन करके इस भर्ती परीक्षा मे शामिल हो सकते है, तथा भारतीय वायु सेना में शामिल हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लेख को पढे : Air Force Ki Taiyari Kaise Kare

10th Pass Govt Jobs in Court

सबसे ज्यादा कार्यरत और सबसे ज्यादा 10th pass Students की मॉग High Court, Supreme Court मे बहुत से पदो पर काफी समय से हर साल, भारतीय अदालतें विभिन्न विभागों में विभिन्न रिक्तियों को भरने के लिए 10 वीं पास छात्रों की भर्ती कर रही हैं। अगर Salary की बात करे तो आयोजित परीक्षा Group D के अन्तर्गत 18000 रुपये तथा ग्रेड के अनुसार वेतन दिए जाने का प्रावधान है। तथा अभी हाल ही मे आयोजित परीक्षा Allahabad High Court Group D 10th Pass Jobs के अनुसार ही आती है, जिसमे अच्छी सैलरी और बेहतर नौकरियो मे से एक है।

10th Pass Professional Jobs

इस टापिक मे हम आपको उन कोर्स के बारे मे बताएगे जिन्हे प्रोफेशनल कोर्स मे गिना जाता है, जिनमे मिलने वाली नौकरी बहुत ही रोचक और कम थकान वाली होती है, तो इनके बारे मे एक बार जरुर सोचे आपके यह भी एक बेस्ट कैरियर हो सकता है।

List of Departments 10th Pass Government Jobs

नीचे हम कुछ प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी संस्थान के बारे मे बिन्दुवार श्रेणी क्रम मे बात करेगे जहॉ से हाईस्कूल पास हुए विद्यार्थियो के लिए Sarkarinaukri जारी की जाती है, तथा इस लेख के बाद नीचे हमने कुछ Private Jobs का भी जिक्र किया हुआ है, जिसे आपको ध्यान देना होगा।

10th Pass Private Jobs

अब बात करते है, की अगर आपको पार्ट टाईम या सरकारी नौकरी के अलावाल प्राईवेट संस्थान के साथ नौकरी करनी है, तो नीचे हम कुछ Best Companies Provide High School 10th Pass Privates Job आयोजित करता है, तो कृपया इस टापिक को भी ध्यान दे।10th pass private jobs

  • Airport
  • Courier
  • Private Banks
  • Private School
  • Security
  • BPO
  • Call Center
  • Data Entry
  • Helper
  • Office Assistant
  • Tellecaller

10th Pass Govt Job With Interview

कुछ ऐसी भी प्राईवेट सेक्टर मे नौकरीया जारी की जाती है, जिसमे Notification जारी किया जाता है, फिर Candidates को Interview के लिए बहुलाया जाता है, जिसकी मदद से Companies उनके हुनर और Personality Development को ध्यान मे ऱखकर जॉच करते है, फिर Candidates को Interview लेते है, जिसमे उनके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्न को हल और बेहतर ढंग से बात चीत को ध्यान से परखकर हाईस्कूल पास विद्यार्थियो का चयन करते है, इसलिए Personality पर भी विशेष ध्यान देना जरुरी है, अगर आप किसी private स्थान पर नौकरी के लिए जा रहे है। नीचे मै कुछ Cities के नाम प्रस्तुत कर रहा हुँ जहॉ पर 10th Pass Jobs Cities मे सबसे बेहतर नौकरीया जारी होती है।

  • New Delhi
  • Mumbai
  • Kolkata
  • Pune
  • Noida
  • Chennai
  • Bengaluru
  • Hyderabad

तो कैसी लगी आपको हमारी यह 10th Pass Govt Jobs कृपया इस बारे मे अगर आपके पास किसी प्रकार की कोई राय या प्रश्न हो तो हमे नीचे comment करके पूछ सकते है, तथा यह लेख आप नीचे दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी हाईस्कूल पास विद्यार्थियो को जरुर शेयर करें।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.