Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

10+2 Ke Baad Kya Kare : Commerce Ke Bare Me CA, CS, Finance Officer, CLAT Details

बहुत से Candidates ने अभी हाल ही मे हमे कुछ Comments किए जिसमे उन्होने पूछा 12+ Commerce Ke Baad Ab Kya Kare कामर्स मे कहा नौकरी मिलेगी Commerce Me Kaha Naukari Milegi तो आज उनके लिए बहुत ही बेहतर जानकारी आपके लिए लेकर आए है, जहॉ पर हम Banking Economics पर विस्तार से चर्चा करेगे की Charted Accountancy CA, Company Secretory, Auditor, Finance Officer, Cast And Management Accountant Etc. मे कहॉ किस प्रकार से Jobs / Naukari मिलेगी तो पूरे लेख को ध्यान पूर्वक पढे।10+2 ke baad kya kare commerce details

Commerce Ke Bare Me कामर्स के बारे मे

कामर्स के साथ 12वीं करने के बाद अब सिर्फ सीए ( Charter Accountancy ) या CA ( Company Secretory ) जैसे प्रचलित Trade Course चुनने का विकल्प ही नहीं रहा। GST और Accountancy पर आधारित High Tech Software आ जाने से अब इनसे जुड़े कई और आकर्षक विकल्प सामने आ गए है।

10+2 Ke Baad Commerce

मुझे Math गणित में मजा आता था। Parent  चाहते थे कि 12वीं के बाद वे Engineering करें। Teacher ने भी उन्हें यही सलाह दी। लेकिन मेरे Friend ने 11वीं में ही तय कर लिया था कि उन्हें Charted Accounted बनना है। इसलिए CA की तैयारी शुरू कर दी और पहले ही Attempt में परीक्षा पास भी कर ली। आज वे एक Multinational Company के साथ जुड़ी हुई है। Commerce Stream कामर्स स्ट्रीम से 12वीं करने वाले अधिकतर स्टुडेंट्स के लिए चार्टर्ड एकाउटेंसी एक लोकप्रिय Course है। भारत सहित विदेशों में CA को सम्मानजनक पेशा माना जाता है। लेकिन आज देश-दुनिया की आर्थिक गतिविधियो में जिस तरह के बदलाव आए है, उसमें Commerce Graduate कामर्स ग्रेजुएट्स के लिए कई नई संभावनाएँ भी सामने आ गई है । Accounting Degree एकाउंटिंग में डिग्री लेने के बाद GST Diploma या Certificate Course करके इसमें विशेषज्ञता हासिल की जा सकती है।

Charted Accounted ( CA ) Kaise Kare

अगर आप Accounting में दिलचस्पी रखते हैं, तो निश्तित तौर पर CA एक बेहतर आँप्शन है।The Institute Of Chartered Accountant Of India ICAI इसका Course कराता है, जिसे पूरा करने में लगभग 5 वर्ष लग जाते है। शुरूआत काँमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट से होती है, जिसके बाद IPCC एवं Final Year पूरा करना होता है। पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी Accounting Ferm एकाउंटिंग फर्म या Company में CA के रूप में काम शुरू कर सकते है।

Company Secretory (CS) Kaise Bane

Company Secretory बनने के लिए 3 Stage पर Exam Passed करनी होती है,

  1. Foundation (8 Month),
  2. Executive
  3. Professional Programe

CA Course कराने वाली देश की एक मात्र संस्था है। द इंस्टीटयूट आँफ कंपनी सेक्रेटरीज आँफ इंडिया। Science, Commerce & Arts ( जिसमें Fine Arts शामिल न हो) में 12वीं के बाद Company Secretory Course के लिए आवेदन कर सकते है। Graduate Candidates  को आठ महीने के Foundation COurse से छूट होती है। उन्हें सीदे दूसरे चरण में Admission मिल जाता है। Executive And Professional Course करने के बाद एक Company या किसी अनुभवी या Practise कर रहे Company Secretary के साथ 16 महीने की Traning करना अनिवार्य होता है। प्रोफेशनल कोर्स और ट्रेनिंग के बाद ICSI के Associates सदस्य बन जाते है।

Cast And Management Accountant Kaise Bane

कुछ Memebers बताते है कि वैसे तो स्नातक के बाद कोई भी Students Cast And Works Accounting Course में Direct दाखिला ले सकता है। लेकिन अब India Cast Works Association ने 12 वीं Passed Students के लिए भी Foundation Course में दाखिले के लिए रास्ता खोल दिया है। इंस्टीट्यूट आँफ काँस्ट एकाउंटेट्स आँफ इंडिया इसका Certificate प्रदान करता है। इस Course को पूरा करने वाली कंपनियों के लिए वजट बनाने, Cast Management जैसी सेवाएं देते है। ये Financial Planing बनाने में भी सहयोग देते है।

Auditor Kaise Bane

देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था एवं नित नए कारोबार शुरू होने से Auditors की भूमिका पहले से कई गुना बढ गई है।हर कारोबारी को अपने वित्तीय लेखे-जोके की विश्वसनीयता के लिए आँडिटर्स की जरूरत पड़ती है । आँडिटर्स इंटरनल से लेकर Public Auditing, दोनो कर सकते हैं। जिन Students की Accounting  में रूचि है, वे 12वी के बाद Bachelor Of Commerce (Banking And Insurance) का Course कर सकते है। इसे करने के बाद युवाओं के पास Internal Auditors, Government Auditors, Forensic Auditor बनने के अवसर होते है।

Integrated Corporate Law Kya Hai

पहले Graduation के बाद ही LLB Course में दाखिला मिला करता था और अमूमन Arts के छात्र ही Law में Career बनाते थे। लेकिन अब Students Commerce से 12वीं करने् के बाद भी Law Course कर सकते है। इसके लिए Common Law Admission Test CLAT की प्रवेश परीक्षा क्लियर कर Integrate Course में दाखिला लेना होगा। पढ़ाई के बाद वे किसी Corporated Ferm में बतौर Leagle Adviser Job शुरू कर सकते है।

Finance Officer Kaise Bane

Bachelor Of Commerce in Financial Markets में Degree हासिल करने के बाद

  1. Finance Officer
  2. Finance Controler
  3. Finance Planner
  4. Risk Management
  5. Money Market Dealer
  6. Insurance Manager की नौकरी मिलती है।

Stack Brooking Kya Hai स्टॉक ब्रोकिंग आकर्षक विकल्प

Stack Brooking इन दिनो एक आकर्षक करियर के रूप में उभरा है. जिसमें प्रोफेशनल्स Stack Market में Stack की खरीद बिक्री करते है। Stock Broker Clients ( निजी या संस्थान) को Stack, Bond, Derivatives में निवेश के लिए परामर्श भी देते हैं।

  1. Institute Of Company Secretary Of India
  2. All India For Capital Market Studies
  3. Stack Exchange Training Institute
  4. Institute Of Financial And Investment Planing
  5. Institute Of Charted Financial
  6. Analysis Of India Stack Brooking Course में कोर्स करते है।

इसे करने के बाद युवा Brokerage Fe-arms, Insurance Companies, Bank, Investment Bank, Pension Fund या किसी Financial Institute  में काम कर सकते है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.