Amazon Vacancy 2025 : अमेजान कम्पनी मे घर बैठे नौकरी बम्पर सैलरी आवेदन शुरु है, जल्दी करें

Amazon Vacancy 2025 : तो दोस्तों यदि आप भी अभी तक बेरोजगार हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताने वाले हैं जिसके लिए आपको कहीं और नहीं जाना है यानि की न तो इसके Exam देने के लिए आपको बाहर जाना है और न ही नौकरी मिलने के बाद आपको कहीं भी जाने की जरूरत है।

Amazon vacancy 2025
Amazon vacancy 2025

जी हां आपको ये नौकरी घर बैठे बैठे ही दी जाएगी और इसमें काम भी आपको घर बैठे-बैठे ही करना होगा। आइये हम आपको इस नौकरी के बारे में बताते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नौकरी जानी मानी कंपनी Amazon की तरफ से निकाली गई है। Amazon के स्टोर और ऑनलाइन प्रोडक्ट्स पूरे देश में मशहूर है इसी अमेजन में Virtual Customer Support Associate के पद के लिए नौकरी निकाली गई है। तो इसमें कैसे आपको अप्लाई करना है,कैसे आप नौकरी पाएंगे तथा सैलरी और योग्यताओं के बारे में आइये विस्तार से आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है।

Gov Job Eligibility Details

योग्यता की बात करे तो कोई भी 12th पास या ग्रेजूएट पास कैंडीडेट इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है। इन दोनों में से यदि आपके पास कोई भी डिग्री है और आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको इसमें जरूर अप्लाई करना चाहिए।

Post Name Virtual Customer Support Associate इस पोस्ट के जरिए आपको इतना करना है कि यदि किसी भी Customer को Amazon से जुड़ी किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो आपको घर बैठे ही उसकी परेशानी को सुलझाना है। यानि डिलेवरी, प्रोडक्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी यदि कस्टोमर को देनी है या वो कुछ जानकारी चाहता है तो आपको उसे वो Virtual तरीके से बतानी है। आपकी Communication Skills अच्छी होनी चाहिए जिससे कि Customer को आपसे बात करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आये। इसमें कंपनी की ही तरफ से आपको इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।

Salary30,800 प्रतिमाह
SkillsCommunication Skills ( English & Hindi)
Computer SkillsExcel, MS Word, PowerPoint etc.
न्यूनतम आयु   18 Yrs
अधिकतम आयुकोई सीमा नहीं

चयन प्रक्रिया

पहला चरण   –  सबसे पहले आपका Assessment Test होगा जिसमें आपको आपकी Communication से जुड़ी हुई चीजें पूछी जाएंगी। ये टेस्ट आपको अपने घर से बैठे हुए ही देना है।आपको इसमें किस तरह से आप कस्टमर से बात करनी है तथा कैसै उनकी प्रॉब्लम्स को सुलझाना है इस बारे में आपके सवाल किये जाएंगे।

दूसरा चरण – पहले चरण से चुने गये कैडिडेट्स का Virtual Interview होगा। Virtual Interview भी आपको घर से ही देना है।

Basic Req: 100MB (Download), 10MB (Upload)

Notification & Apply Link: https://www.amazon.jobs/en/search/

अपने प्रश्न पूछे