Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

2000 Note Banned : देशभर मे फिर नोटबन्दी 30 सितम्बर से बन्द जाने बडी खबर कैसे बदले

भारत के लिए अभी अभी बडी खबर हो सकती है, क्योकी RBI द्वारा कल की बैठक मे एक बडा निर्णय लिया गया था जिसमे 2000 के नोट को सितम्बर तक बन्द करने के निर्देश दिए जा चुके है, ऐसे मे एक बार से अधिकतम 10 नोट ही चेन्ज होगे ऐसे मे नोट बन्दी से सम्बन्धित इस पूरी खबर को विस्तार से जानते है।

2000 notes banned in india
2000 notes banned in india

2000 Note Banned In India

भारत मे 30 सितम्बर के बाद से 2000 रुपये के नोट को पूर्णतय: बन्द कर दिया जाएगा इसके पीछे का प्रमुख कारण के बारे मे विस्तार से जानते है। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंको को सलाह दी है की 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए। RBI क्लीन नोट पालिसी के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है।

बैंक मे आप इसे 30 सितम्बर से पहले 10-10 नोट ही बदले जाएगे ऐसे मे भी बैंक द्वारा कुछ प्रमुख नियमो को भी बदलने जा रही है, जिसके बारे मे पूरे देशभर को पता चल सके। वैसे अभी तत्काल प्रभाव से नोटबन्दी नही हुई है, बल्कि नोट केवल अभी बैंको मे लिए जा रहे है, बल्कि दिए नही जा रहे है।

नोटबंदी 2.0 के बारे मे विस्तार से

नवम्बर 2016 मे हुआ था जारी, वर्ष 2018-19 से नोटो की छपाई बंद कर दी गई थी। 3.62 लाख करोड रुपये मूल्य के दो हजार के नोट है चलन मे अभी। देश मे मौजूद कुल 2000 के नोटो का 89 फीसदी हिस्सा मार्च 2017 से पहले जारी किया गया था। 31 मार्च 2018 की भागिदारी 37.3 प्रतिशत रही वही 2023 मे 10.8 प्रतिशत रही।

चार साल से नही छप रहे: 500 रुपये के नए नोट पर्याप्त संख्या मे आने के बाद आरबीआई ने दो हजार को नोटो की छपाई बंद कर दी थी 2018-19 से यह नोट नही छप रहे है।

Follow US Google News Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.