दोस्तों दुनिया के ज्यादातर इंसानों का एक ख्वाहिश होता है की वो अच्छी नौकरी करे और अच्छा पैसा इनकम कर बहुत ही कुशल तरीके से अपनी जिंदगी बिता सके। लेकिन भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में नौकरियों की मात्रा बहुत ही कम होने की वजह से नौकरी मिलना काफी मुश्किल होता है और यहाँ के ज्यादातर लोग या तो बेकार रहते हैं या फिर बहुत ही कम रुपए इनकम करते है। बहुत ही मुश्किल के साथ जिंदगी बिताते हैं। लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत से देश है जहाँ नौकरी मिलना काफी आसान होता है और यहाँ नौकरियों की मात्रा बहुत ही ज्यादा होने की वजह से नौकरी मिलने में लोगों को बहुत ही कम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तो आज मैं बताने वाला हूँ दुनिया के कुछ ऐसे देशों के बारे में जहाँ कोई भी आदमी किसी भी तरीके का काम के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकता है।

Canada देश मे नौकरियां
नंबर एक पे आता है कनाडा काफी विकसित देश है और यहाँ पे लोगों की आबादी बहुत ही कम होने की वजह से यहाँ पे नौकरी काफी आसानी से मिल जाती है। यही कारण है के भारत के काफी सारे लोग यहाँ नौकरी की तलाश में जाते हैं। जिसमे ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के लोग इस देश मे बहुत ही अधिक की संख्या मे नौकरी कर रहे है। कनाडा की खास बात ये है कि लोग यहाँ पे निर्धारित मूल्य से कम पैसे देकर ज़ोर जबरदस्ती किसी भी इंसान को काम नहीं करवा सकते। इन देशो मे मिलने वाली आराम की नौकरियो की बात करें तो नीचे हम लिस्ट दे रहे है।
- पंजीकृत नर्से
- हृदय रोग विशेषज्ञ
- प्रबंधन सलाहकार
- साफ्टवेयर इंजीनियर
- डेटा वैज्ञानिक
- विपणन अधिकारी
China देश मे नौकरियां
नंबर दो पे आता हैं चाइना, चाइना इस पूरी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था है और दुनिया भर में बिके जाने वाली लगभग कुल सामान का ज्यादातर हिस्सा अकेले चाइना बनाता है और यही कारण है की यहाँ के बहुत सारे कंपनी में नौकरी मिलना काफी आसान होता है और दुनिया भर से लोग यहाँ नौकरी की तलाश में आते हैं। पर एक भारतीय को चीन मे नौकरी पाने के लिए बहुत सी प्रक्रियाओ से गुजरना पडता है, अब आप बडी आसानी से चीन मे नौकरी पा सकते है, बस आपको कुछ दस्तावेज, स्किल, और परमिट की जरुरत पडेगी। वहॉ पर बहुत सी बेहतरीन नौकरिया अच्छी सैलरी देती है, जो भारत मे कई गुना हो जाती है।
UAE देश मे नौकरिया
नंबर तीन पे आता है बहुत ही एक मशहूर देश यूएई यानी यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, दोस्ती यहाँ पे दुबई और अबुधाबी जैसे काफी धनी शहर होने की वजह से यहाँ पे काम मिलना बहुत ही आसान होता है और यहाँ पे काम करने वाले लगभग 80% लोग बाहर देशों से आए हुए हैं। यहाँ के शहरों में कॉन्स्ट्रक्शन का काम बहुत ही तेजी से होने की वजह से बहुत ही आसानी से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन यहाँ पे एक चीज़ ध्यान में रखना जरूरी है के यहाँ काम करने आप किसी भी गलत कंपनी के द्वारा ना जाए। नहीं तो आपको काफी सारी मुसीबत उठानी पड़ सकती है। उपलब्ध देश मे छोटे मोटे कामो व नौकरी के लिए लाख रुपये तक की सैलरी दी जाती है, जो भारत मे कई लाख रुपये बनती है।
Switzerland देश मे नौकरिया
नंबर चार पर आता है स्विट्जरलैंड दोस्तों वैसे तो स्विट्जरलैंड अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन आपके अंदर अगर हुनर है तो आपको यहाँ पे बहुत ही आसानी से एक अच्छी खासी नौकरी मिल सकती है। स्विट्जरलैंड चॉकलेट और घड़ी जैसी काफी सारी चीजों का उत्पादन करता है और इसे दुनिया के सबसे अमीर देशों में से माना जाता है। एक अच्छी खासी पैसे इनकम का जरिया बन सकती है। यहाँ पे गाड़ी चलाना दुकानों में रहना भेड़, बकरियाँ चराना और घर का काम करने के लिए महीने का 30 से 60,000 तक आसानी से आ जाता है।