E Shram Card : आपको मिल गए श्रम कार्ड के 1000 रूपए, इस तरीके से चेक करें

E Shram Card : ई श्रम कार्ड योजना के अन्तर्गत लाखो की संख्या मे रजिस्टर्ड श्रमिक और गैर श्रमिक इस योजना से लाभान्वित हो रहे है, ऐसे मे उनके लिए अच्छी खबर जारी की गई है, उपलब्ध खबरो के आधार पर अभी हाल री मे इस योजना के अन्तर्गत लाखो रजिस्टर्ड श्रमिको को खाते मे 500 रुपये की पहली किस्थ जारी की गई थी ऐसे मे आगामी दुसरी किस्त के लिए बहुत से श्रमिको ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जिसके बाद उन्हे बडी बेसब्री से इंतजार है, इस दुसरी किस्त का इस पर कुछ स्त्रोत के आधार पर हमे जानकारी पता चली है, जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे एक एक करके बताई है।

e shram card second kist issue

E Shram Card

इस योजना की शुरुआत कोरोना जैसी महामारी के वक्त सरकार के पास किसी प्रकार से ऐसा कोई भी डाटा उपलब्ध नही था जिसकी मदद से उक्त समय के अनुसार इतनी बडी आबादी मे श्रमिको को सरकार द्वारा कुछ पैसो की मदद की जा सके उपलब्ध लाकडाउन जैसी समस्या के बाद बहुत से श्रमिको का रोजगार चला गया ऐसे मे बेरोजगार हो चुके श्रमिको को रजिस्ट्रेशन की मदद से उन तक पैसा और उनके लिए काम की प्रक्रिया मे इस E Shram Card का बहुत बडा योगदान रहेगा।

E Shram Card Payment चेक कैसे करें

उपलब्ध सरकार द्वारा इस योजना मे कम से कम 2-3 करोड श्रमिक जुड चुके है, ऐसे मे उनके लिए यह बिन्दु बहुत ज्यादा जरुरी है, की अखिर किस प्रकार से आप यह चेक कर सकते है, की सरकार द्वार जारी की जाने वाली किस्त आपके खाते मे पहुची या नही तो नीचे दिए गए बिन्दुओ को ध्यान दें।

  • सबसे पहले श्रम पोर्टल पर जाएं।
  • पोर्टल का मुख्य पृष्ठ खोलें।
  • पोर्टल पर मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें।
  • स्टेटस लिंक पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार सभी लोग श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप अपने खाते की जांच कर सकते हैं और बैंक डिटेल के साथ श्रमिक कार्ड के पैसे की जांच कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, तथा इस जानकारी को किसी अन्य को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

अपने प्रश्न पूछे