PVC Aadhaar Card : आधार कार्ड रिजेक्ट अब बनवाना होगा नया पीवीसी आधार कार्ड जाने क्या है, प्रक्रिया

PVC Adhaar Card 2022 : आधार कार्ड योजना की शुरुआत सरकार द्वारा शुरु की गई बहुत ही बेहतरीन दस्तावेजो मे से एक है, इसकी उपलब्धिया बहुत ही ज्यादा बहत्वपूर्ण है, ऐसे मे बिना Adhaar Card के कोई भी योजना व जरुरी सरकारी और गैर सरकारी कार्य की प्रक्रिया पूर्ण नही होती है, ऐसे मे बडी खबर अभी हाल ही मे UIDAI द्वारा Tweet कर इस नए कार्ड के बारे मे बडी खबर जारी की गई है, जिसकी प्रक्रिया और कार्ड के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया है, ऐसे मे बडी संख्या मे आधार धारक की इस नए आधार की जरुरत होगी नीच दी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।

PVC ADHAAR CARD

PVC Adhaar Card

उपलब्ध खबरो और YouTube चैनल मे एक छूठी अफवाह ही उडाई जा रही है, की अब आपके पूराने आधार कार्ड निरस्त हो रहे है, और नए आधार कार्ड जारी किए जा रहे है, तो ऐसी खबरो से सावधान रहे। अभी उपलब्ध समय मे पूराने आधार कार्ड तो रहेगे ही साथ ही साथ उसी आधार कार्ड को PVC Adhaar Card मे बदलाया जा सकता है, ऐसे मे उपलब्ध आधार कार्ड की सबसे ज्यादा खबरे चर्चा मे क्योकी इस कार्ड की मदद से आप एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट के जैसा प्रयोग कर सकते है,  UIDAI द्वारा बताया जा रहा है, आगामी भविष्य मे केवल इसी कार्ड की मदद से आप बहुत सी योजनाओ के पैसे अन्य जरुरी प्रक्रिया मे इसकी भूमिका अहम रहने वाली है।

PVC Adhaar Card कैसे प्राप्त करें

सबसे पहले नीचे दिए गए सम्पूर्ण बिन्दुओ को ध्यानपूर्वक पढे और जरुरी जानकारी को ही उपलब्ध खाली स्थान पर भरे तथा किसी प्रकार की समस्या पर नीचे कमेंट करके पूछे।

  • New PVC Adhaar Card के लिए UAIDI की आधिकारिक वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर Click करें.
  • अपने आधार कार्ड मे दर्ज 12 अंको के आधार नम्बर को दर्ज करें।
  • OTP को दर्ज करें।
  • डेमो के रुप मे आपको New PVC Adhaar Card दिखेगा।
  • इसे प्राप्त करने के लिए आपको शुल्क के लिए Payment वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
  • पेमेंट करने के बाद आपके Aadhaar PVC Card का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • समयानुसार आपके घर पर उपलब्ध नया आधार कार्ड पहुच जाएगा।

PVC Adhaar Card सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए कृपया नीचे कमेंट मे जरुर पूछे तथा दी गई जानकारी को किसी अन्य को जरुर शेयर करें।

अपने प्रश्न पूछे