Railway TC Bharti : रेलवे टिकट कलेक्टर भर्ती 4000 पद जारी जल्द जाने आवेदन प्रक्रिया जबरजस्त सैलरी
Railway TC Bharti : भारत मे सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाली भारतीय रेलवे मे बहुत ही बम्पर भर्तीया जारी होने वाली है, ऐसे मे बडे स्तर से उपलब्ध रेलवे टीसी भर्ती के लिए रेलवे नाटिफिकेशन होने को है, अगर आप रेलवे के अन्तर्गत उपलब्ध TC Vacancy के पद पर नियुक्ति पाना चाहते है, तो दिए गए लेख को ध्यान दे और पात्रता तथा अन्य जरुरी विवरण पर नजर डाले।
Railway TC Bharti
भारतीय रेलवे मे RRB Ticket Collector Bharti विवरण जैसे – शिक्षा योग्यता, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन और अन्य भर्ती प्रक्रिया यहां से एक्सेस कर सकते हैं।
- विभाग का नाम: भारतीय रेलवे।
- आयोजक का नाम: आरआरबी
- रिक्त पदों की संख्या: 4000 नौकरी
- पद: टिकट कलेक्टर (टीसी) और गार्ड।
- आवेदन की विधि: ऑनलाइन
- मुख्य वेबसाइट: www.indianrailways.gov.in
- संबंधित वेबसाइट: www.rrbonlinereg.in
- 10th Pass Sarkari Naukri : पंचायती राज विभाग मे 6181 पंचायत सचिव के पदो पर जोरदार भर्ती जल्द जाने प्रक्रिया
- UP VDO Bharti : यूपी ग्राम विकास अधिकारी 5896 पदो पर बम्पर भर्ती 12वीं पास करेगे आवेदन, जानिए प्रक्रिया
- Railway Station Master Bharti : रेलवे स्टेशन मास्टर भर्ती जल्द जाने प्रक्रिया सैलरी 42 हजार से शुरु
Railway TC Bharti Eligibility
उपलब्ध पात्रता इस परीक्षा के लिए सबसे जरुरी बिन्दु माना जाता है, क्योकी इसमे बहुत से उम्मीदवार को ठीक ढंग से पात्रता की जानकारी न हो पाने के कारण साइबर कैफे के लोग गलत आवेदन करके गुमराह कर लेते है ऐसे मे आपको नीचे दी गई सम्पूर्ण पात्रता को देखना जरुरी है, तथा जारी होने वाली नाटिफिकेशन को भी आवेदन करने से पहले एक बार जरुर पढ लेना अत्यन्त आवश्यक है।
- 12 वीं (इंटरमीडिएट) पास और स्नातक होना चाहिए।
- आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), कुशल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा।
- सामान्य/OBC के लिए 500 रुपये बाकी के लिए फीस 250 रुपये का प्रावधान है।
- आवेदन प्रक्रिया आनलाइन मोड से होगी।
Railway TC Bharti के बारे मे अन्य जानकारी या पूछताछ के लिए नीचे कमेंट मे अपने प्रश्न पूछ सकते है, तथा दी गइ जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।