PM Kisan Yojana Big News : 2000 रुपये की अगली किस्त जल्द आने वाली है, यहॉ से करे तुरन्त चेक
PM Kisan Yojana Big News : प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ करोडो किसानो को हो रहा है, जिससे बहुत से किसान इसकी अगली किस्त का इन्तजार करते रहते है, ऐसे मे बहुत से किसानो को समय पर ठीक ढंग से आगामी किस्त की जानकारी नही होती है, तो नीचे हम कुछ जरुरी खबर प्रस्तुत कर रहे है, जिसे ज्यादातर किसानो को यह पता होना अत्यन्त जरुरी है।
PM Kisaan Yojana
प्रधानमंत्री किसान योजना की पहली जबसे सरकार द्वारा जारी की गई तब से अब तक 11 किस्ते भेजी जा चुकी जबकी अन्नदाताओ को 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे है, तो उनके लिए सरकार ने एक बडा निर्देश जारी किया है, जिसके लिए प्रत्येक किसानो को E-KYC करवाना बहुत जरुरी है, जिसका प्रमुख कारण यह है, की अभी तक सरकार द्वारा जारी किए जाने वाली किस्त को कुछ बडे अधिकारियो द्वारा बीच मे फ्रांड करके पैसे हडप कर लिए जा रहे थे जिसकी जॉच के बाद सम्पूर्ण किसानो के लिए यह बेहत जरुरी कर दिया गया है।
PM Kisan Yojana का पैसा इनको नही मिलेगा
प्रधानमंत्री किसान योजना के रजिस्ट्रेशन करते वक्त बहुत सी गलतिया लाखो किसानो द्वारा की गई थी, जिसका पता आगामी किस्त मे चलता है, कारण यह है, की E KYC और गलत रजिस्ट्रेशन वाले किसानो का पैसा खाते मे जाने से पहले रुक जाता है इसलिएये 2 प्रमुख निर्देशो को ध्यान देकर खाते की जॉच करले किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।