Electricity Bijli Bill New Rate : बिजली बिल बडा झटका 18 से 23% रेट बढे फिर हाहाकार

Electricity Bijli Bill : उत्तर प्रदेश मे बिजली बिल को लेकर लोगो के बीच काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका प्रमुख कारण बिजली के रेट मे प्रदेश सरकार को बिजली विभाग की तरफ से और बिजली कम्पनियो की तरफ से नया नोटिस मिला है, जिसमे जिक्र है, की आगामी कुछ समय मे बिजली की कीमतो मे 18 से 23 प्रतिशत की बढोत्तरी की जा सकती है, ऐसे मे आखरी मुहर मुख्यमंत्री द्वारा जारी की जा सकती है, प्रदेश सरकार द्वारा इन कीमतो को लेकर काफी ज्यादा चिन्ता मे है, जिसका सीधा उदाहरण बढती मँहगाई से भी है, ऐसे मे इस विषय पर सम्पूर्ण खबर नीचे प्रस्तुत है।

electricity bijli bill rate hike
electricity bijli bill rate hike

Electricity Bijli Bill

बिजली कंपनियों ने उत्तर प्रदेश State Electricity Regulatory Commission में साल 2023-24 के लिए annual revenue requirement दाखिल किया है. जिसके मुताबिक कंपनियां बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। इसके साथ ही लाइन हानियां और घाटे को दिखाते हुए बिजली कंपनियों ने बिजली दरों में 15.85 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव दाखिल किया है। आयोग से यदि वृद्धि का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ तो घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरें 18 से 23 फीसदी तक बढ़ जाएंगी।

उत्तर प्रदेश बिजली की दरे

घरेलू शहरी वर्तमान फिक्स शुल्क वर्तमान एनर्जी शुल्क प्रस्तावित फिक्स शुल्क प्रस्तावित एनर्जी शुल्क

  • लाइफ लाइन घरेलू 100 यूनिट 50 रुपये 3 रुपये प्रति यूनिट 55 रुपये 3.50 रुपये प्रति यूनिट
  • 0 से 100 यूनिट 110 रुपये 5.50 रुपये प्रति यूनिट 120 रुपये 6.50 रुपये प्रति यूनिट
  • 101 से 150 यूनिट 110 रुपये 5.50 रुपये प्रति यूनिट 120 रुपये 6.50 रुपये प्रति यूनिट
  • 151 से 300 यूनिट 110 रुपये 6 रुपये प्रति यूनिट 120 रुपये 7 रुपये प्रति यूनिट
  • 300 यूनिट से अधिक 110 रुपये 6.50 रुपये प्रति यूनिट 120 रुपये 8 प्रति यूनिट रुपये
अपने प्रश्न पूछे