Petrol Diesel Free : पेट्रोल डीजल 3 दिन फ्री मे जाने बडी खबर किस दिन मिलेगा फ्री तेल फेक्टचेक
Petrol Diesel Free : इन दिनो एक खबर बहुत ही ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है, लोग तरह तरह की पेट्रोल और डीजल से सम्बन्धित सूझाव और मँहगाई पर बडी बडी बाते करते दिख जाते है, ऐसे मे शोसल मिडिया पर एक फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जहॉ पर बताया जा रहा है, की भारत मे 3 दिन पेट्रोल और डीजल फ्री मिलेगा तो आइए जानते है, कौन से वो दिन है, क्यो इतना ज्यादा पापुलर हो रहा है, यह लेख और फोटो।

Petrol Diesel Free
पेट्रोल डीजल फ्री मे मिलेगा ऐसा शोसल मिडिया पर एक यूजर्स द्वारा लिखा गया है, की सरकार ने 3 दिन तक फ्री पेट्रोल डीजल देने का फैसला किया है। जाने वह तिथि के बारे मे यूजर्स ने तिथि मे 29, 30, 31 फरवरी 2023 रखा है, ऐसे मे यह एक मजाक किया गया है, जिसे ज्यादातर लोग तब हसने लगे जब तिथि देखी क्योकी फरवरी महीना 28 का है, ऐसे मे 29, 30, 31 तिथि इस वर्ष आएगी ही नही ऐसे मे यह एक चुटकुला और जोक्स के तौर पर था जिसे लोगो द्वारा बडी तेजी से शेयर किया जा रहा है। ऐसे मे सरकार ने ऐसे कोई तिथि का ऐलान नही किया है, बल्की लोगो द्वारा इसे चुटकुले और जोक्स मे शेयर किया जा रहा है।
Petrol Diesel Rate
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है, सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतो मे कोई बदलाव नही किया गया है, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में कमी देखने को मिली है. ये कीमत 82.90 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 76.16 डॉलर प्रति बैरल पर है।