March New Price Update : आज से क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ मँहगा जाने नये बदलाव क्या हुए

मार्च महीने की शुरुआत आज से हो चुकी है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को नए महीने मे क्या चीजे सस्ती हुई है, व क्या चीजे मँहगी हुई है, इस बारे मे ठीक ढंग से सही जानकारी पता नही होगी तो उनके लिए यह खबर काफी ज्यादा खास हो सकती है, क्योकी अभी हाल ही मे बजट पारित किया गया था जिसमे बडी संख्या मे बहुत सी चीजो को सस्ता एवं मँहगा कर दिया गया था पर कुछ चीजो के भाव को इस महीने से घटाने व बढाने पड रहे है ऐसे मे अगर आप परिवार चलाते है, या आपको बजट के हिसाब से अपने घर का खर्च चलाना है, तो आपको नीचे दिए लिस्ट के बारे मे ध्यान देना जरुरी है।

March Month Price Details

मार्च महीने के अलावा पिछली कई महीनो से दूध के दाम मे लगाता बढोत्तरी देखने को मिल रही है, भारत मे बहुचर्चित दूध डेयरी ने अपने दुध के दामो को बढा दिया है, जिसमे यह बढ़ोतरी 5 रुपये प्रति लीटर की होगी। अमूल के बढ़े हुए दाम दो फरवरी 2023 से ही अमल में आ गए हैं। दूध उत्पादक को प्रतिलीटर 2 रुपये 40 पैसे का फायदा होगा. वहीं आम लोगों पर महंगाई का झटका लगेगा। आज 1 मार्च 2023 से तेल के रेट मे कुछ बदलाव हुए है, आज भी पेट्रोल-डीजल के लिए बुधवार राहत भरा है। देश में आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये और डीजल ₹79.74 लीटर है। वहीं सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में  113.48 रुपये लीटर है।

March Month Price Hike

8 महीने बाद बढ़े रसोई गैस के दाम होली से पहले आम जनता को महंगाई का तगड़ा लगा है. गैस वितरण कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है. रसोई सिलेंडर में ये इजाफा करीब 8 महीने के बाद देखने को मिला है।

  • आरबीआई ने इस वर्ष की शुरुआत में महत्वपूर्ण बेंचमार्क नीति दर को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया। 1 मार्च से होम लोन और ऑटो लोन की ईएमआई औसत व्यक्ति पर बोझ बढ़ा सकती है।
  • बताया गया कि 1 मार्च से हजारों पैसेंजर ट्रेनों और 5,000 कार्गो ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है।
  • अब ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मिडिया वेबसाईट के लिए नया नियम लागू
  • सार्वजनिक और निजी दोनों बैंकों में परिचालन मार्च 2023 में कुल 12 दिनों तक प्रभावित रहेगा
अपने प्रश्न पूछे