Google Pay Loan : गुगल पे वालो को मिलेगा अब 5 मिनट मे लाखो का लोन ₹111 की EMI हर महीने

Google Pay Loan : भारत मे लोन लेने के लिए कई प्रकार के संसाधन उपलब्ध है, अभी हाल ही मे ज्यादातर भारतीय चर्चित पापुलर एप आसानी से कुछ दस्तावेज के आधार पर ही लोन दे देते है, तो वही अगर आपके खाते का लेनदेन ज्यादा है, तो आपको आसानी से बैंक बिना किसी झंझट के आपके बैंकिंग एप की मदद से ही लोन मिल जाता है, ऐसे मे अभी हाल ही मे Google ने अपने पेमेंट एप GPay के माध्यम से भी लोगो को लोन देने के लिए तैयारी अगर आप इसका उपयोग करते है, तो कैसे बडी आसानी से आपको यह लोन मिलेगा। इस बारे मे नीचे विस्तार से पूरी जानकारी उपलब्ध है आपको भविष्य मे कभी पैसो की जरुरत पडने वाली है, तो इस खबर को जरुर ध्यान दे।

GPAY LOAN PROCESS
GPAY LOAN PROCESS

Google Pay Loan

गुगल पे लोन की बात करे तो यह भारत मे गुगल द्वारा नई सेवा है, इसकी मदद से एप यूजर्स को बडी आसानी से लोन अप्रुव्ड किया जा सकता है, इसमे दिए जान वाली जानकारी और कुछ डाक्युमेंट को स्कैन करने के उपरान्त प्री अप्रूव्ड लोन मिलेगा जो सीधा आपके बैंख खाते मे जाएगा। फिलहाल इसने चार बैंकों- आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, फेडरल और एचडीएफसी बैंक से लोन के लिए समझौता किया है। आपके बता दे की अभी कुछ ही हप्तो पहले ही इसकी शुरुआत हुई है, जिसके बाद लाखो लोगो ने लोन के लिए आवेदन भी करना शुरु कर दिया है। सालभर में इन्होंने 75 करोड़ ट्रांजेक्शन में दो लाख करोड़ रुपए का लेन-देन किया है।

भारत मे गुगल पे की अभी दिवाली पर बडी स्कीम की बात करे तो छोटे व्यापारी को दिवाली के मौके पर 15,000 का प्री अप्रूव्ड लोन Google Pay देगी जिसके लिए मात्र 111 रुपये हर महीने की EMI की व्यवस्था होगी। यह स्कीम छोटे कारोबारियो के लिए है, आपको और अधिक लोन चाहिए या यही लोन चाहिए तो नीचे पूरी प्रक्रिया को पढलो।

Google Pay Loan Process

सबसे पहले अगर आपको लोन की जरुरत है, तो आपको दिए गए कुछ इन बिन्दुओ का पालन करना होगा जिसके बाद आपका लोन आसानी से अप्रुव्ड कर दिया जाएगा।

  1. लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
  2. वह भारत का नागरिक होना चाहिए.
  3. वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड )
  4. पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  5. एक सेल्फी
  6. आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
  7. एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  8. KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  9. सभी दस्तावेनज का pdf साइज 2MB से कम होना चाहिए.

Google Pay Loan के बारे मे

लोन सम्बन्धित समस्या या अन्य जानकारी के साथ साथ पूछताछ और भी बहुत कुछ अपडेट व रुके हुए कुछ दस्तावेज के बाद भी समस्या है, तो आप इनसे मदद ले सकते है।

  • Support Mail Id : [email protected]
  • Online Support : https://support.google.com/pay/
  • Complaint Phone Number : 18889867944
  • Customer Service Number : 18004190157
  • Toll Free Number : 18554925538
अपने प्रश्न पूछे