Latest Govt Job 2025 : मई जून की पापुलर नौकरी 70,000 सैलरी बहुत कम है कंम्टीशन

Latest Govt Job 2025: यदि मैं आपको बताऊ कि आप एक ऐसी सरकारी नौकरी में आवेदन कर सकते हैं जिसमें बहुत कम कंम्पटीशन और और सैलरी भी ₹70,000 तक हो तो आपको ये सुनकर कैसा लगेगा?  तो यदि आप भी बेरोजगार और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।

हम आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसी नौकरी के बारें में बताने जा रहें है जिसमें अच्छी खासी सैलरी दी जाती है और सबसे बड़ी बात है कि इसमें कंम्टीशन बहुत ही कम है तो यदि आप इसमें आवेदन करते हैं तो आपके सेलेक्शन के मौके काफी बढ़ जाते हैं। इस नौकरी में कैसे आपको आवेदन करना है, कैसे फॉर्म भरना है और चयन प्रक्रिया क्या होने वाली है सारी जानकारी हम आपको आगे बताने वाले हैं।

govt sarkari naukri 2025
govt sarkari naukri 2025

Latest Govt Job 2025

तो दोस्तों पर ECIL यानि इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से ये आवेदन मांगे गये हैं। ECIL भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्दम है। जिसकी स्थापना 11 अप्रैल 1967 को हैदराबाद में की गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विभाग में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस नौकरी के बारें में हम आपको इसलिए बता रहें है कि इस नौकरी के लिए जल्दी कोई आवेदन करता नहीं और यदि कोई इच्छुक होता भी है तो पर्याप्त जानकारी न मिल पाने के कारण पूरी तरह से आवेदन नहीं कर पाता है साथ ही इस आवेदन से जुड़ी जानकारी भी कोई नहीं सही से बताता है।

Gov Jobs Important Dates

Online Application StatusAlready Started
Last Date for Apply0 6 June 2025
Fees Payment06  June 2025
Total Post125 Seats
Exam Date Notified Later

Govt Jobs Eligibility Details

इस नौकरी में आवेदन के लिए आपके पास कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए आइये वो हम आपको पूरी तरह से समझा देते हैं ताकि आवेदन के समय आपको किसी तरह की कोई परेशानी न आये। यहां आवेदन के लिए अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्ताएं मांगी गई है।

  • कोई भी 10वीं पास साथ ही ITI Certificate या यदि 01 साल का Apprenticship आपने कर रखा है तो आप इसमें Technician के पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • ITI Trade Field – Electronics Mechanic, Fitter, Machinist, Electrician, Turner, Sheet metal, Welder, Carpenter, Painter
  • जिनके पास B.Tech (60%) है वो Graduate Engineer Trainee की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए पहले एक साल आपको ट्रेनिंग बेस्ड पर रखा जाएगा यानि कि आपके काम को एक साल तक देखा और परखा जाएगा। उसके बाद आपके काम के अनुसार आपको इस पर परमानेन्ट नौकरी दे दी जाएगी।
  • B.Tech Trade – ECE/Electronics/Electronics & Tele Communication, E%I/ Instrumentation, CSE/ Information Technology, Mechanical, EEE/Electrical, Civil, Chemical

Govt Jobs Salary

  • B.Tech – 40,000 to 1,40000/-
  • 10th + ITI – 20,480 to 56,100/-
  • All Other Allowances ( HRA, DA, Travel Allowance etc)

आयु सीमा ( 30/04/2025) के अनुसार

न्यूनतम आयु18 साल
अधिकतम आयु27 साल
Sr. NoCategoryAbove Age Limit
1.SC/ST05 Yrs
2.OBC03 Yrs
3.PWDUR – 10, SC/ST- 15, OBC- 13Yrs
4.Ex-ServicemenService Yrs + 3Yrs

Gov Job Selection Process

पहला चरणCBT Exam ( MCQ)
दूसरा चरणट्रेड टेस्ट/ साक्षात्कार प्रक्रिया
सिलेबस ट्रेड से संबंधित प्रश्न
अन्य120 मिनट/ 100 प्रश्न/ 100 मार्क्स/ 0.25 Negative Marking

Form Fees ( Technician)

Gen/OBC/EWSRs. 750/-
SC/ST/PH/Defense OfficerRs. O/-
ECIL EmployeesRs. O/

Form Fees ( Grid. Trainee)

GEN/OBC/EWSRs. 1000/-
SC/ST/PH/Defense OfficerRs. O/-
ECIL EmployeesRs. O/-

Govt Job Apply Process

आवेदन करने के लिए आपको नीचे लिंक दी जा रही है जिसमें जाकर के आपको अपनी मांगी गई डीटेल्स को भरना है और आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही यदि कोई परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Official Websitehttps://www.ecil.co.in/
Apply Online https://www.ecil.co.in/job_details_06_2025.php
Technician   https://www.ecil.co.in/jobs/Advt_07_2025.pdf
Graduate Trainee https://www.ecil.co.in/jobs/Advt_06_2025.pdf

 

अपने प्रश्न पूछे