Railway Recruitment 2025: रेलवे ने दी खुशखबरी, रेलवे ने निकाली सबसे बंपर भर्ती आवेदन शुरू

Railway Recruitment 2025: यदि आपका भी सपना है रेलवे में नौकरी करने का और काफी समय से आप रेलवे की भर्ती का इंतजार कर रहें थे तो अब आपका ये इंतजार खत्म हो चुका है। क्योंकि रेलवे की तरफ से बंपर पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस भर्ती में फॉर्म भरना शुरू भी हो चुके हैं और जिसके लिए आपके पास अभी पर्याप्त समय है।

Railway Recruitment 2025
Railway Recruitment 2025

RRC Northern रेलवे की तरफ से ग्रुप C और ग्रुप D के पदों के लिए भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। रेलवे की तरफ से अभी हाल ही में NTPC की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसका पेपर अगले महीने होना सुनिश्चत हैं जो कि एक All India वैकेंसी है। नार्थ रेलवे की तरफ से ये काफी समय बाद भर्ती जारी की गई है तो आपको इसका फायदा जरूर उठाना चाहिए। इस भर्ती के लिए क्या-क्या जरूरी योग्यताएं मांगी गई है? साथ ही कैसे आसानी से आपको इसमें अप्लाई करना है? क्या जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी नीचे बताई गई है।

संस्थान का नामरेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) Northern Railway
CategoryGroup C

Group D

Application Start22May 2025
Qualification12th Pass,10th Pass or ITI
कौन कर सकता है अप्लाईAll Over India (Male & Female)
Official Websitehttps://rrcnr.org/

New Gov Job (Age Limit)

Categoryन्यूनतम आयु (01/07/2025)अधिकतम आयु
ग्रुप C18साल30साल
ग्रुप D18साल33साल

Railway Recruitment (आयु में छूट)

Categoryछूट
SC/ST5साल
OBC3साल
PWBD (UR)10साल
PWBD (OBC)13साल
PWBD (SC/ST)15साल
Ex-Servicemenनौकरी की आयु सीमा के अनुसार

Railway Recruitment (Eligibility Criteria)

Group Cकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (50% अंकों के साथ)
Group D10वीं या ITI या समकक्ष डिग्री

Application Fee

CategoryApplication Fee
Gen/OBCRs.500/-
SC/ST/महिला/अल्पसंख्यक/पिछड़ा वर्गRs.250/-
Payment ModeOnline

Important Date

Application Start Date22 मई 2025
Application Last Date22 जून 2025

Selection Process

  • लिखित परीक्षा: पहले चरण में आपको लिखित परीक्षा से गुजरना होगा जो कि 60 अंक की होगी।
  • दस्तावेज जांच: पहले चरण में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को अगले चरण के लिए चुना जाएगा। जिसमें आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी तो इसमें अप्लाई करने के पहले ही आपको अपने सारे जरूरी दस्तावेजों को बनवा कर रख लेना है।
  • कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Important Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • 10वीं/12वीं/ITI सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (EWS)
  • आधार कार्ड या पैन कार्ड या अन्य ID
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्काउट & गाइड सर्टिफिकेट

How to Apply?

  • इसमें अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • लिंक के खुलने के बाद आपको ‘Recruitment Under Scouts And Guides Quota 2025″ पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करना है
  • रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल डालना होगा।
  • उसके बाद अपने जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • पूरे फॉर्म को एक बार चेक करके आपको Submit the Application पर क्लिक करना है।
  • अपने फॉर्म का प्रिट लेना न भूले।
Official Notification PDFhttps://rrcnr.org/rrcnr_pdf/S_G_QUOTA_2025.pdf
Official Websitehttps://rrcnr.org/
New Vacancy Updatehttps://sarkarihelp.com/

 

अपने प्रश्न पूछे