Petrol-Diesel Price Today: डीजल आया 80 रूपए नीचे, पेट्रोल पहुंचा 82रूपये लीटर, जानिये अपने शहर का रेट

Petrol-Diesel Price Today: भारत में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों के दामों में उतार-चढ़ाव के बाद एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बदलाव देखने को मिला है। पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव से आम जनता को परेशानी होती रहती है। ऐसे में आपके अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्या असर आया है ये जानना जरूरी हो जाता है।

Petrol-Diesel Price Today
Petrol-Diesel Price Today

रविवार 25 मई के दिन पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिये गये हैं। दसअसल ये पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के बाद हुआ है। बात की जाये यदि देश के चार बड़े शहरों जिन्हे महानगर कहा जाता है तो वहां पेट्रोल-डीजल की कीमतो में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। परंतु कई शहरों में तेलों के दामों में परिवर्तन देखने को मिला है। तो आइये बतातें हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमते क्या है?

Petrol-Diesel Price Today

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली94.7787.67
आंध्र प्रदेश108.3592.22
बिहार105.5892.42
प्रयागराज94.7787.92
कर्नाटक102.9288.99
केरल107.396.18
मध्य प्रदेश106.2291.62
छत्तीसगढ़100.3593.3
महाराष्ट्र103.4489.97
ओडिशा101.3992.96
अरूणाचल प्रदेश90.6680.21
अंडमान और निकोबार82.4678.05
सिक्किम101.7588.95
तमिलनाडु100.892.39
तेलंगाना107.4695.7
पश्चिम बंगाल104.9591.76
राजस्थान104.7290.21
असम98.1989.42
चंडीगढ़94.382.45
दादर और नगर हवेली92.5688.5
दमन दीव92.3787.87
मुंबई103.4489.97
कोलकाता103.9490.76
चेन्नई108.8592.44

Petrol-Diesel Price Today

जब जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेलों के दामों में परिवर्तन होता है तब पेट्रोल-डीजल के दामों में भी बदलाव देखने को मिलता है। हालांकि ज्यादातर शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को नहीं मिला है। जैसे महानगर राज्यों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। मौजूदा समय में बात करें तो कच्चे तेल का दाम 60-63 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास घूम रहा है जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों पर नियमित बदलाव देखने को मिलता रहता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सुबह 6 बजे नये दामों में अपडेट होता है। रोजाना हम ऐसे ही पोस्ट के माध्यम से पेट्रोल-डीजल और नौकरी की जानकारी आपसे साझा करते हैं।

अपने प्रश्न पूछे