Weather Alert Today: मौसम विभाग की चेतावनी जारी, इन राज्यों में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी

Weather Alert Today: बीते हफ्ते से मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिली है। आंधी, तूफान और बारिश से कई जगह पर घर गिर चुके हैं तो कई जगह बाढ़ आ चुकी है। वहीं कई जगह आसमानी बिजली के गिरने और तूफान की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन घटनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने तुरंत कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है।

Weather Alert Today
Weather Alert Today

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है। जिसमें तेज हवाओं के साथ-साथ तूफान और बारिश की पूरी संभावना है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। आइये आपको मौसम विभाग की ताजा अपडेट के बारे में बताने वाले हैं साथ ही आपके शहर में मौसम का क्या हाल होने वाला है आइये उसे भी बताते हैं।

Weather Alert Today

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिन कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। दिल्ली-NCR में अगले 2 से 3 घंटे के लिए बारिश का रेट अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में मानसून-पूर्व बारिश और गरज की संभावना बताई गई है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने कूल्लू के कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिये हैं। वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है तथा ये भी बताया गया है कि हवा लगभग 60-80 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

Weather Alert Today

हर साल देश में सबसे पहले मानसून की दस्तक केरल में 1 जून को होती थी लेकिन इस बार ये मानसून केरल में 24 मई को ही पहुंच चुका है जिसकी वजह से मौसम विभाग ने जहां केरल के कन्नू और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया। वहीं देश के कई राज्यों में भी रेल अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार देश में मानसून पहले ही आ गया है तथा भारी बारिश, आंधी और तेज हवाओं ने दस्तक दे दी है।

Weather Alert Today

मौसम विभाग ने चेन्नई, मुंबई, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, दक्षिण भारत के राज्यों, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल तथा देश के अन्य राज्यों में भारी बारिश और गरज के साथ आंधी तूफान देखने को मिलेगी।

अपने प्रश्न पूछे