Latest Gov Job: 6400 से भी ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, वेतन ₹52,000 प्रतिमाह

Latest Gov Job: यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी भी एक अच्छी सरकारी नौकरी हो और उसमें वेतन भी काफी अच्छा हो तो आज हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताने जा रहें हैं जिसमें 6400 से भी ज्यादा पद खाली है। इसमें पदों के ज्यादा होने से आपके सेलेक्शन के मौके ज्यादा बढ़ जाते हैं साथ ही जिसमें कोई फिजिकल टेस्ट भी न हो न ही कोई कंप्यूटर टेस्ट मात्र परीक्षा तो ये नौकरी में आपको आवेदन जरूर करना चाहिए।

Latest Gob Bharti 2025
Latest Job Bharti 2025

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों के लिए ये सबसे अच्छा मौका होगा जिसमें इतने बंपर पदों के लिए भर्तियां निकली तो आपको इसमें चयन जरूर मिलेगा। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया, सिलेबस, आवेदन फॉर्म तथा अन्य सभी जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले हैं तथा कैसे आपको इसमें आवेदन करना है वो भी अच्छे से समझाएंगे ताकि आपको कोई भी परेशानी न हो।

Latest Gov Job (Qualification)

विद्यालय परिचारीकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण
विद्यालय सहायकग्रेजुएशन
  •  इस भर्ती से जुड़ी सबसे जरूरी बात आपको बता दें कि इसमें कुल पदों की संख्या (6421) हैं लेकिन इसमें से 50% पद आरक्षित रखें गये हैं। ये 50% पद उन लोगों के लिए आरक्षित किये गये है जो कि शिक्षा विभाग से थे। बाकि की 50% सीटों के लिए आपको परीक्षा से चयनित किया जाएगा।

Latest Gov Job (Salary)

12वीं पास₹18,000 से ₹56,100/-
ग्रेजुएशन₹25,500 से ₹81,100/- (HRA,DA अन्य भत्ते भी साथ में)

 Age Limit (01/08/2025)

न्यूनतम आयु18 साल से 21 साल
अधिकतम आयु37 साल (आयु में छूट नियमों के अनुसार लागू)

 

Latest Gov Job (Age Relaxation)

Categoryआयु में छूट
SC/ST05 साल
OBC03 साल
PWDUR-10/SC/ST-15/OBC-13साल
Ex-Servicemenनौकरी के साल+3साल

Selection Process

  • इसमें चयनित होने के लिए आपको सबसे पहले ऑफलाइन परीक्षा (MCQ) देनी होगी।
  • परीक्षा में चयनित छात्रों को कंम्प्यूटर टेस्ट के लिए चुना जाएगा।
  • सिलेबस: सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, गणित, रीजनिंग (150 प्रश्न/ 2 घंटा समय/ नकारात्मक अंकन (-1)

Latest Gov Job (Application Fee)

Gen/OBC/Other State कैंडीडेट्स₹/-540/-
SC/ST/PH₹/-135/-
Female₹135/-

Latest Gov Job (Important Dates)

Online Application Startजुलाई 2025
Last Dateअगस्त 2025
Total Post6421 पद
Exam Dateअक्टूबर 2025

Latest Gov Job (Apply Link)

  • Official Website: https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html
  • Read More: https://sarkarihelp.com/
अपने प्रश्न पूछे