भारत के 13 बडे़ बन्दरगाह, (13 major port of India)

Hello Students, आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको भारते के 13 प्रमुख बंदरगाहों के बारे मे जानकारी देंगे। कि कौन सा बंदरगार किस राज्य से सम्बन्धित है। तथा वह समुद्र तल से कहाँ पर मिलता है। तो हमारे इस लेख को Students आप ध्यान से पढें और आगामी Exams में अच्छे अंक प्राप्त करें।

भारत के प्रमुख बंदरगाह, Major Port of Indian

बन्दरगाहराज्यसमुद्र अवस्थिति
मुम्बईमहाराष्ट्रअरब सागार
कोलकातापं. बंगालबंगार की खाडी
कोचीनकेरलअरब सागार
कांडलागुजरातकच्छ  की खाडी
चेन्नईतमिलनाडुबंगाल की खाडी
मर्मुगोवागोवाअरब सागर
नवीन मंगलोरकर्नाटकअरब सागर
बी. ओ. चितंबरनारतमिलनाडुहिन्द महासागर
विशाखापट्नमआंध्र प्रदेशबंगाल की खाडी
पाराद्वीपउडीसाबंगाल की खाडी
जवाहर लाल नेहरूमुम्बईअरब सागार
एन्नौरतमिलनाडुबंगाल की खाडी
पोर्ट ब्लेयरअंडमान द्वीपबंगाल की खाडी

Students, हमारी यह Post “भारत के 13 बडे़ बन्दरगाह, (13 major port of India)”आपको कैसी लगी लगी आप हमें Comment के माध्यम  से आप बता सकते है। और जो कुछ भी आप को और जरूरत हो इसके लिए भी आप हमें Comments कर सकते है।

अपने प्रश्न पूछे