Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

A-Level Course क्या है? A Level Course की पूरी जानकारी हिन्दी में

A-Level Computer Course Kya Hai? A-Level Kaha se karna Chahiye? A-Level Computer Course Details in Hindi. Computer course में आप बहुत तरह के Course कर सकते है। Computer Course में से एक Course होता है A- Level जिसके बारे मे आज हम बात करेंगे। बहुत से लोगों ने इस कोर्स के बारे में सुना होगा और कई लोग इस कोर्स को करने के बारे में सोच रहे होंगे आज हम आपको इस पोस्ट में बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे यह जानकारी हम सभी को जनना बहुत जरूरी है।

A level ki puri jankari hindi me

जैसा कि हम किसी भी तरह की जॉब के लिए अप्लाई करते है। तो हमें सबसे पहले एक कंप्यूटर कोर्स डिप्लोमा या डिग्री की जरूरत होती है तो आइये जानते विस्तार से ए लेवल कोर्स की पूरी जानकारी।

A-Level Course Kya Hota Hai?

DOEACC A- Level course DOEACC IT Professional course  का एक दूसरा स्तर होता है। यह O-level  के बाद आता है। यह computer application में Advance Diploma course के समकक्ष आता है। जिसे government द्वारा मान्यता प्राप्त होता है।

यह भारत के नौकरी उद्देश्यों के लिए पाठ्यक्रम की अवधि सीधी प्रविष्टि के लिए 18 महीना और level ‘O’ के स्तर मे क्वालीफायर के लिए 1 वर्ष है।

कोर्स हर साल January  और July के महीने में शुरू होता है। प्रवेश नोटिस नागालैंड के स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में पाठ्यक्रम शुरू होने से 1 महीने पहले प्रकाशित किया जाता है।

A-Level Course Ke Liye Qualification

  • A- Level के लिए आप direct Admission नही ले सकते है। इसके लिए आपके पास graduation होना चाहिये (B.A,B.S.C)
  • अगर आपने O-level कर लिया हे तो भी इसके बाद आप A- Level course को apply कर सकते है।
  • ए लेवल कोर्स करने के लिए कम से कम शैक्षिक योग्यता 10+2 है। या फिर आपके पास ITI का certificate होना चाहिए अगर आपने 10th class के बाद ITI की तैयारी की है तो भी आप ए लेवल कोर्स computer course कर सकते है।
  • अगर आपने Polytechnic कर लिया है तो भी आप कोर्स को apply कर सकते है।

 A-Level Course Form Apply Kaise Kare?

इस computer course दो तरीके से किया जा सकता है। पहला सीधा सा तारीका कि आप किसी भी इंस्टिट्यूट में जाकर एडमिशन ले सकते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहां से आप A-level की तैयारी कर सकते हैं और Exam देकर A-level का कोर्स कर सकते हैं।

दुसरा तारीका अगर आपको इंस्टिट्यूट में जाने में कोई दिक्कत होती है तो आप इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं और खुद से तैयारी करके ऑनलाइन परीक्षा दे सकते है। इसके लिए जाना होगा और A- level Online Registration कराना होगा और स्वयं अध्ययन के आधार पर कोर्स का ऑनलाइन Exam देना होगा और आप इस computer course कर सकते है और आप का अपना Certificate प्राप्त कर सकते है।

A-level Course Fees

अगर आप किसी इंस्टिट्यूट से करना चाहते है तो लगभग 15000 से 18000 रुपये आपकी Fees हो सकती है अगर आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से करना चाहते है तो लगभग 18000 से 25000 रूपये आपकी Fees हो सकती है।

A-Level Exam Pattern & syllabus

Exam का Pattern अगर आप पहले से ही जान लेते है तो आपको परीक्षा देने में आसानी होती है तो निचे हमने इस कोर्स का पूरा Pattern दिया हुआ है आप वहा जाकर उस Pattern को आप देख सकते है और अगर आफ ने O-level कर लिया है तो जो Paper आप O-level मे दिया है वो Paper आपको A-level नही देना पड़ेगा और अगर आप ने O-level नही किया है तो आप को A-level का पूरा Paper देना होगा।

Paper Code Paper Name
First Semester
A1-R4 IT Tools and Business Systems
A2-R4 Internet Technology and Web Design
A3-R4 Programming and Problem Solving through ‘C’ language
Second Semester
A4-R4 Computer System Architecture
A5-R4 Structured System Analysis & Design
A6-R4 Data Structure through C++
A7-R4 Introduction to DBMS
Third Semester
A8-R4 Basics of OS, Unix & Shell Programming
A9-R4 Data Communication and Network Technologies
A10.1-R4 Introduction to Object Oriented Programming Through JAVA
A10.2-R4 Software Testing and Quality Management
Fourth Semester
A8-R4 Basics of OS, Unix & Shell Programming
A9-R4 Data Communication and Network Technologies
A10.1-R4 Introduction to Object Oriented Programming Through JAVA
A10.2-R4 Software Testing and Quality Management
# One Paper has to be chosen from A10.1R4 & A10.2R4
Practical Papers & Project
PR-1 Practical -1(Based on A1, A2, A3, A4 Papers syllabus)
PR-2 Practical -2(Based on A5,A6,A7,A8,A9,A10 Papers Syllabus)
PJ Project Work

A-level Course Ke Baad Jobs

यदि आप किसी भी Institute से इस को Diploma Course कर लेतें है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण जगहों पर नौकरी करने के अवशर प्राप्त होते है। आइये इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानतें है-

  • यदि आपने अपना A level Course कर लिया है। इसके करने के बाद आप किसी प्राइवेट जगह पर नौकरी कर सकतें है।
  • प्राइवेट जॉब में भी कंप्यूटर डिप्लोमा माँगा जाता है। तो आप A Level Computer Diploma भी प्राइवेट जॉब के लिए दे सकते है।
  • कुछ सरकारी नौकरी में भी इसकी माँग की जाती है।
  • यदि आप आगे की पढाई नही करना चाहतें है। तो आप किसी Private Intuited मे पढ़ाने का काम सकतें है।
  • Diploma and Advance Diploma की Vacancy  में O और A सर्टिफ़िकेट होल्डर्स भी आवेदन कर सकेंगे

परिक्षा के बारे मे महत्वपूर्ण तिथिया कुछ इस प्राकार की है-

Activity Jan Exams July Exams
Request for application forms at NIELIT, Extension Center Chuchuyimalng :
i) Commencement date
ii) Closing date
1st September
15th October
1st March
15st April
Closing date for submission of filled forms at NIELIT, Extension Center Chuchuyimlang:
i) Without late fee
ii) With late fee
15th October
30th October
15th April
30th April
Closing date for direct submission of form to DOEACC, New Delhi:
i) Without late fee
ii) With late fee
31st October
10th November
30th April
10th May
Commencement of Examination: 2nd Saturday of January 2nd Saturday of July

 How to Get Good Mark In A-level Course

आइये जानते है। कि इस कोर्स की तैयारी कैसे हमें करना चाहिए और हमें किस प्रकार से पढाई करनी चाहिए कि हम आपने A-level Exam को Qualify कर सकें, इसके लिए हमनें कुछ Important Tips आप के लिए नीचे लिखी है। जिसे आप यदि Fallow करेंगे तो निश्चित ही आप इस Exam को आसानी से qualify कर साकेगे।यदि आप Exam को पास करना चाहतें है। तो इसके लिए पहले आपको 3 से 4 घटें रोजाना Study करना पड़ेगा तभी आप A-level मे अच्छे Number से पास हो पायेगे।

  1. जब भी आप कुछ पढें इसकी एक नोट्स बना लें जो आपको परिक्षा के समय काफी मददगार साबित होती है।
  2. यदि आपको पढते समय कुछ प्रश्न न समझ में आये तो इसके लिए आप आपने Teachers से या Internet का भी सहारा ले सकतें है।
  3. बीते हुये वर्षो मे Previous Question Paper के प्रश्न पत्रों का भी अध्ययन करे इससे आपको परीक्षा प्रारूप पता चलेगा।
  4. परीक्षा में सफल होने के लिए आपको समय का बहुत ख्याल रखना होगा इसके लिए आप मॉक टेस्ट दे सकते है।

Must Read-

दोस्तो आपको हमारे द्वारा दी गयी A-Level की जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बतायें और यदि आपको A-Level Computer Course से सम्बन्धित कुछ अन्य जानकारी चाहतें है तो आप हमें Comments कर सकतें है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.