Aadhar Card Loan : आधार कार्ड से 5 लाख का लोन जाने कैसे मिल रहा ह सबको बडी अपडेट

Aadhar Card Loan : आधार कार्ड इस वक्त सम्पूर्ण भारतवर्ष मे ज्यादातर सभी व्यक्तियो के पास उपलब्ध है, और इस वक्त यह कार्ड बहुत जरुरी दस्तावेजो मे से एक है, ऐसे मे बहुत से लोगो द्वारा आधार कार्ड से लोन जैसी बात इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसको लेकर सरकार ने अभी एक निर्देश जारी किया है, और कुछ प्रमुख जानकारी भी शेयर की है, इसलिए इस लेख को पूरे पढे तभी आधार कार्ड लोन के चर्चा वाली खबर क्या कैसे है।

aadhar card loan

Aadhar Card Loan

अभी हाल ही मे भारत मे तरह तरह के फ्राड देखने को मिल रहे है, जिसमे बहुत से जानकार और होनहार व्यक्तियो को भी इसमे चुना लगाया जा रहा है, ऐसे अभी कुछ दिन पहले बिजली बिल को लेकर तो कुछ दिन पहले सिम कार्ड को लेकर अभी हाल ही मे इस वक्त आधार कार्ड लोन को लेकर नये प्रकार का फ्रांड देखने को मिल रहा है, जिसकी पूरी जॉच पडताल के बाद पूरा निष्कर्ष निकला ऐसे मे इस फर्जीवाडे से लोग कैसे फँस जाते है, इस विषय पर गहन पडताल की गई जिससे पता चला की कैसे इस प्रकार के फ्रांड हो रहे है।

नीचे आधिकारिक #PibFactChek द्वारा इस बारे मे एक Tweet द्वारा स्पष्ट इसकी पूष्टी की गई है, की यह सत्य है, या असत्य तथा नीचे प्रमुख जानकारी को भी ध्यान दें।

Aadhar Card Loan Fraud

इस फ्रांड की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना जिसका नाम PM Mudra Loan योजना है, जिसे आधार से जोडकर लोगो को बहकाया जाता है, ऐसे मे नागरिको की पूरी जानकारी फ्रांड वाले व्यक्ति को पता होने पर उन्हे WhatsApp, SMS, Call करके लोन दिलाने के लिए प्रेरित करते है, ऐसे मे बहुत से व्यक्ति लोन के चक्कर मे इस फ्रांड मे फँस भी जा रहे है।

इसलिए अभी सरकार ने PIB Fact Check द्वारा दावा किया जा रहा है, कि इस प्रकार की कोई भी योजना सरकार द्वारा जारी नही की गई है, ऐसे मे इस प्रकार के आपको पास आप रहे लोन सम्बन्धित काल, मैसेज को इग्नोर करें और ध्यान दे की फर्जी काल या अन्य समस्या होने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दे।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.