Aadhar Card Loan : आधार कार्ड इस वक्त सम्पूर्ण भारतवर्ष मे ज्यादातर सभी व्यक्तियो के पास उपलब्ध है, और इस वक्त यह कार्ड बहुत जरुरी दस्तावेजो मे से एक है, ऐसे मे बहुत से लोगो द्वारा आधार कार्ड से लोन जैसी बात इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसको लेकर सरकार ने अभी एक निर्देश जारी किया है, और कुछ प्रमुख जानकारी भी शेयर की है, इसलिए इस लेख को पूरे पढे तभी आधार कार्ड लोन के चर्चा वाली खबर क्या कैसे है।
Aadhar Card Loan
अभी हाल ही मे भारत मे तरह तरह के फ्राड देखने को मिल रहे है, जिसमे बहुत से जानकार और होनहार व्यक्तियो को भी इसमे चुना लगाया जा रहा है, ऐसे अभी कुछ दिन पहले बिजली बिल को लेकर तो कुछ दिन पहले सिम कार्ड को लेकर अभी हाल ही मे इस वक्त आधार कार्ड लोन को लेकर नये प्रकार का फ्रांड देखने को मिल रहा है, जिसकी पूरी जॉच पडताल के बाद पूरा निष्कर्ष निकला ऐसे मे इस फर्जीवाडे से लोग कैसे फँस जाते है, इस विषय पर गहन पडताल की गई जिससे पता चला की कैसे इस प्रकार के फ्रांड हो रहे है।
It is being claimed that the central government is providing a loan of ₹4,78,000 to all Aadhar card owners#PibFactCheck
▶️ This claim is #fake
▶️ Do not forward such messages
▶️ Never share your personal/financial details with anyone pic.twitter.com/U5gbE3hCLD
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 16, 2022
Aadhar Card Loan Fraud
इस फ्रांड की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना जिसका नाम PM Mudra Loan योजना है, जिसे आधार से जोडकर लोगो को बहकाया जाता है, ऐसे मे नागरिको की पूरी जानकारी फ्रांड वाले व्यक्ति को पता होने पर उन्हे WhatsApp, SMS, Call करके लोन दिलाने के लिए प्रेरित करते है, ऐसे मे बहुत से व्यक्ति लोन के चक्कर मे इस फ्रांड मे फँस भी जा रहे है।
इसलिए अभी सरकार ने PIB Fact Check द्वारा दावा किया जा रहा है, कि इस प्रकार की कोई भी योजना सरकार द्वारा जारी नही की गई है, ऐसे मे इस प्रकार के आपको पास आप रहे लोन सम्बन्धित काल, मैसेज को इग्नोर करें और ध्यान दे की फर्जी काल या अन्य समस्या होने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दे।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |