Aadhar Card New Rules : आधार कार्ड नया नियम UIDAI ने लागू किया नया नियम सभी कार्ड वाले ध्यान दें
Aadhar Card New Rules : वर्तमान समय मे आधार कार्ड एक अत्यन्त महत्वपूर्ण दस्तावेजो मे से एक है, जिसके अन्तर्गत जरुरी दस्तावेजो मे इसकी गिनती होती है, वही अब इसके लिए UIDAI द्वारा नया नियम का लागू कर दिया है, जिसे सभी आधार कार्ड धारको को ध्यान देना आवश्यक है। दी गई पूरी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान दें तथा सभी आधार वालो को भी दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को भी जरुर शेयर करें।

आधार कार्ड मे नया नियम
आधार कार्ड मे अभी हाल ही मे लोगो के लिए नया अपडेट लेकर आया है, जिसमे बताया जा रहा है, की आधार कार्ड मे सभी दी जाने वाली 100% सही होनी चाहिए नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, लिंग आदि सब कुछ चेंज करने की सुविधा उपलब्ध है। पर आप केवल कुछ ही बार आधार कार्ड संशोधन करा सकते है, नही तो जीवन मे फिर इसमे बदलाव नही किया जा सकता है।
आधार कार्ड नाम बदलाव
आधार कार्ड मे नाम मे स्पेलिंग और कई प्रकार की समस्याए रहती है, जिसमे सबसे ज्यादा नाम मे गलत तथा सरनेम का न होना ऐसी बहुत सी समस्या होती रहती है, जिसे आप आनलाइन या आपलाइन दोनो तरह से नाम मे बदलाव कर सकते है, लेकिन जीवन मे आप इसे केवल 2 बार ही बदलाव करा सकते है।
सिर्फ एक बार ही आप अपना लिंग अर्थात जेंडर मे बदालव कर सकते है, इसके बाद आपको यह मौका कभी नही मिलेगा।
अन्य आधार बदलाव
ठीक इसी प्रकार DOB मे भी आप बार बार बदलाव नही कर सकते है इसके लिए आपको केवल 1 मौका मिलेगा इसके बाद आपकी तिथि मे कोई बदलाव नही होगा।
कुछ और भी बदलाव है, जिनकी कोई तय समय सीमा नही है, आप इसे चाहे जितनी बार बदलाव कर सकते है जैसे – इसमें घर का पता, ईमेव आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगर प्रिंट, और रेटिना स्कैन आदि को आप बार-बार अपडेट कर सकते हैं।