Aadhar Card वाले ध्यान दें : इस कार्ड पर सरकार का बडा ऐलान इसी महीने पूरा करें बहुत जरुरी

दोस्तो आज हम आपके लिए एक बहुत बडी अपडेट लेकर आए है।जी हा दोस्तो वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार से लिंक करवाने के लिए एक वहुत बडी अपडेट है । जिनका जिनका वोटर आईडी बना है ,वो लोग आधार से जरूर लिंक करवांए, ऐसे मे सरकार द्वारा यह नियम पारित किया गया है। इसको लिंक कराने के बहुत सारे फादे है । जैसे कि आपके मोबाइल नंबर से आपका वोटर आईडी जुड जाएगी इससे क्या होगा ,इससे आपको पूरी जानकारी मिलेगी जो आपके आधार कार्ड मे होगा य वोटर आईडी मे होगा । नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढे।

AADHAR CARD TODAY OFFICIAL NOTICE

Aadhar Card Big News

Aadhaar से लिंक करे अपना वोटर आईडी कार्ड 1 अगस्त से अभियान शुरू होगया है । चुनाव आयोग के द्वारा वोटर आईडी से आधार को लिंक करने का अभियान सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है । भारत का चुनाव आयोग ने 1 आगस्त से यह योजना शुरू कर दिया है। इसका जो उद्देश्य है मतदाताओ की पहचान स्थापित करना है और मतदाता सूची मे प्रविष्टियो को प्रमाणित करने के साथ-साथ उनकी पहचान करना है । इसको लेकर चुनाव आयोग ने संदेश दिया है कि ,यदि एक ही व्यक्ति एक से अधिक क्षेत्रो मे या एक ही निर्वाचन क्षेत्र मे एक से अधिक बार पंजीकृत है। आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से जोडने के लिए,मतदाताओं के चुनाव आयोग की वेबसाइट और चुनावी पंजीरकण कार्यालयो मे ऑनलाइन उपलब्ध आवेदन फार्म 6-बी भरना होगा । इसे वोटर हेल्प लाइन ऐप और राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर भी ऑनलाइन जोडा जा सकता है । दोस्तो वोटर आईडी एक बहुत ही महत्वपूर्ण आईडी है । लेकिन इसमे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही है आप लोग इसको पहले जाकर किसी भी सहज जन सेवा कान्द्र मे ऑनलाइन करवाले । नही जो व्यक्ति नही करवाएगा तो उसका वोटर आईडी रद्द भी हो सकती है ।

Voter Id and Aadhar Card Link

सरकार इस फैसले से फर्जी वोटर आईडी का पता लगाना चाहती है । ऐसे वोटर आईडी के धारक जितने भी है उनका वोटर आईडी कार्ड निरस्त किया जाएगा । जो लोग एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड बनवा रखे है । कई लोग अपने गाँवो से जाकर बाहर भी रहते है तो लोग दो जगहो का बनवाए रहते है। इससे लोग दो बार वोट डालते है । इससे सरकार को दिक्कत भी होती है । तो सरकार ने यह योजना लागू किया है। इस नियम से सरकार को यह पता चलेगा की लोगोने एक बार वोट डाली है। या कई बार

इसके जरूरी दस्तावेज

  • आधारकार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.