Aadhar Card Photo Change : आधार कार्ड मे फोटो खराब है, तुरन्त बदले फोटो खुद से

आधार कार्ड पूरे देश के ज्यादातर नागरिको के बन चुके है, पर ऐसे मे बहुत ऐसे आधार कार्ड भी है, जिसकी फोटो ज्यादातर ठीक ढंग से खीची नही गई है, या तो ठीक लग नही रही है, तो उनके लिए बहुत ही बडी खुशखबरी है, की बडी आसानी से आप अपने आधार कार्ड की फोटो को बडी आसानी से बदल सकते है, बिना किसी स्थान पर जाए आप अपने मोबाइल की मदद से आधार कार्ड मे खराब फोटो को बदल सकते है, नीचे इस बारे मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध है, की कैसे आप फोटो को बदल सकते है।

aadhar card photo change
aadhar card photo change

Aadhar Card Photo Change

आधार कार्ड फोटो मे बदलाव करना इस वक्त ज्यादातर क्रेज बना हुआ है, इस मामले मे ज्यादातर लडकिया है, और अधिकतर लोग इस प्रक्रिया को करना चाहते है, पर ठीक ढंग से प्रक्रिया नही जानते है, तो नीचे दिए गए स्टेप की मदद से आप बडी आसानी से आपनी फोटो बदल सकते है।

  1. होम-पेज पर आने के बाद, “My Aadhaar” टैब मिलेगा, जिसमें “Get Aadhaar” का सेक्शन होगा।
  2. इस सेक्शन में “Book An Appointment” पर क्लिक करना होगा।
  3. अपने शहर/स्थान का चयन करके “Proceed To Book An Appointment” पर क्लिक करना होगा।
  4.  अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  5. इसके बाद “Proceed” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  6. आपको “Appointment Type Form” को ध्यानपूर्वक भरना होगा
  7. और “Proceed” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  8. क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेंट पेज खुलेगा।
  9. एक पेमेंट ऑप्शन का चयन करके ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
  10. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको “Proceed” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  11. अब यहां पर आपको अपने एपॉइंटमेंट के बाद CSC सेंटर मे जाकर बदलना होगा।

Aadhar Card Big News

आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजो मे से एक है, इसे किसी और के साथ शेयर न करे क्योकी इस वक्त ज्यादातर फ्राड आपकी आधार कार्ड के माध्यम से किए जा रहे है, ऊपरोक्त जानकारी के अनुसार आप बडी आसानी से फोटो को बदल सकते है। किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर आप नजदीकी सेंटर मे जाकर अपनी सभी परेशानी का हल पा सकते है।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.