अग्निवीर रैली भर्ती शुरु : 13 जिलो के लिए अग्निवीरो की भर्ती रैली 20 अक्टूबर से शुरु यहॉ से जल्द करें आवेदन

13 जिलो के लिए अग्निवीरो की भर्ती रैली 20 अक्टूबर से : अग्निपथ योजना के तहत थलसेना मे लखनऊ सहित 13 जिलो के लिए अग्निवीरो की भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है ।सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के अग्निवीरो की भर्ती रैली कानपुर मे 20 अक्टूबर से होगी जबकि उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की महिला मिलिट्री पुलिस मे अग्निपथ योजना के तहत जनरल ड्यूटी के पदो की भर्ती लखनऊ 30 नवंम्बर से 10 दिसम्बर तक होगी। सेना भर्ती मुख्यालय ने प्रशासन और पुलिस से संपर्क करने बाद अपने पूर्व के कैलेंडर मे आंशिक बदलाव करके नई तिथि जारी कर दी है।

agniveer rally bharti start

Agniveer Rally Bharti

आनलाइन करे पंजीकरण अग्निवीर जनरल ड्यूटी , अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क ,अग्निवीर ट्रेडमैन के पदो की भर्ती के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट  www.joinindianarmy.nic.in पर सितम्बर के पहले सप्ताह मे आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट पर ही अभ्यार्थियो के प्रवेश पत्र अपलो़ड हो जाएगा। जिनका प्रिंट निकाल कर जरुरी दस्तावेजो के साथ अभ्यार्थी को भर्ती रैली स्थल पर पंहुचना होगा। सेना की ओर से अगस्त से दिसम्बर तक होने वाली 10 भर्ती रैलीयो के लिए स्क्रीनिंग बोर्ड भी तय कर दिया है। यूपी की रैलियो के लिए 20 और उत्तराखण्ड की रैलियो मे सेना के 12 मेडिकल आफिसर की तैनाती भी स्क्रीनिंग बोर्ड के साथ की जाएगी।

Agniveer Rally Bharti Date

उपलब्ध नीचे हमने कई जिलो मे आयोजित होने वाली भर्ती और उनकी तिथि का जिक्र किया है, जिसे आपको ध्यान देना चाहिए।

  • बरेली-फतेपुर-19 अगस्त से
  • मेरठ-मुजफ्फरनगर-20 सितम्बर से
  • आगरा-आगरा-20 सितम्बर से
  • अमेठी-अयोध्या-16 नवम्बर से
  • वाराणसी-वाराणसी-16 नवम्बर से
उत्तराखंड मे भर्ती रैली
  • लैस डाउन-कोटद्वार -19 अगस्त से
  • अल्मोडा-रानीखेत-20 अगस्त से
  • पिथौरागढ-पिथौरागढ- 5   सितंबर से

 

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.