Agriculture Vibhag Bharti : 10वीं, 12वीं के लिए नौकरी कुल 2667 पद रिक्त जल्द करें प्रक्रिया
Agriculture Vibhag Bharti : कृषि विभाग के 2667 पदो पर बम्पर पदो पर भर्तीया जारी की गई है, जिसके लिए 10वीं, 12वीं योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को इसके लिए आवेदन जरुर करना चाहिए कृषि विभाग के विभिन्न पदो पर रिक्तिया जारी की गई है, जिसके लिए जरुरी पात्रता को नीचे उम्मीदवार पढे और पात्रता पूर्ण होने पर आपके देरी नही करनी है, तुरन्त इसके लिए आवेदन करना होगा।
Agriculture Vibhag Bharti
कृषि विभाग के लिए बिहार सरकार मे भर्तीया जारी की गई है जिसमे कई प्रकार के विभिन्न पद जारी किए गए है। जिसमे सबसे रोचक पद माली की है, जिसके लिए 10वीं पास योग्यता वाले को माली के पदो पर भर्ती जारी की गई है।
- कुल खाली पद 2,667 पद
- प्रखंड कृषि अधिकारी 774 पद
- सहायक निदेशक 89 पद
- कृषि समन्यवक 1,470 पद
- उद्यान सेवक माली 247 पद
- उद्यान लिपिक 87 पद
- Free Mobile Recharge : ऐसे पाए 1 साल के लिए फ्री रिचार्ज प्लान लाखो लोग उठा चुके है, फायदा
Agriculture Bharti Eligibility
उम्मीदवार को कुछ अलग अलग पदो पर भर्ती जारी की जाती है, ऐसे मे कुछ मुख्य बिन्दुओ को ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है।
- उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
- उम्मीदवार 10+2 पास होना चाहिए।
- कुछ पदो के लिए अनुभव व कृषि सम्बन्धित कोई डिप्लोमा होना चाहिए।
Agriculture Vibhag Bharti के अन्तर्गत किसी प्रकार की कोई पूछताछ या जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे कमेंट करके पूछ सकते है, तथा दी गई जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुरी शेयर करें।