All Bank Closed : सिर्फ 6 दिन बाकी बंद रहेगे 13 दिन सभी बैंक SBI, HDFC, ICICI सभी बैंक

Bank Holiday : बैकिंग सेक्टर मे इस महीने 2 छुट्टी और बची हुई है, ऐसे मे ज्यादातर लोगो को अगले महीने बैंक मे छुट्टी का ऐलान कर दिया जा चुका है, ऐसे मे केवल 6 दिन बाकी है, जिसके बाद 13 दिन बैंको मे छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी जा चुकी है, अगर आपका बैंको मे कोई काम बचा है, तो नीचे हम उस लिस्ट प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको ध्यान देना चाहिए।

all bank holiday
all bank holiday

Bank Holiday

बैंक मे छुट्टी का प्रावधान रखा गया है, जिसमे ज्यादातर सरकारी बैंको मे सबसे ज्यादा छुट्टिया रहती है, ऐसे ही विभिन्न राज्यो और शहरो के हिसाब से छुट्टिया बैंको मे अलग अलग दिन अवकाश होते है। जो उस जग होने वाले त्योहारो और अलग अलग तिथि पर निर्भर करते है। दिसम्बर महीने मे क्रिसमस, नया साल मे बैंक बंद रहेगे पर इसके अलावा 13 दिन और भी बन्द रहेगे नीचे तिथियो पर एक बार नजर जरुर डाले।

December Bank Holiday

तारीख कारण स्थान
3 दिसंबर सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व पणजी (गोआ)
4 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
10 दिसंबर दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
11 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
12 दिसंबर पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग
18 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
19 दिसंबर गोआ लिब्रेशन डे पणजी (गोआ)
24 दिसंबर क्रिसमस पर्व शिलांग
25 दिसंबर रविवार/क्रिसमस पर्व अवकाश (सभी जगह)
26 दिसंबर क्रिसमस सेलिब्रेशन/लोसूंग/नामसूंग एजावल, गंगटोक, शिलांग
29 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस चंडीगढ़
30 दिसंबर यू कियांग नांगबाह शिलांग
31 दिसंबर न्यू ईयर ईव एजावल