Anganwadi Supervisor Bharti : आँगनवाडी मे सुपरवाइजर, कार्यकर्ता, सहायिका के 53,000 पदो पर भर्ती

Anganwadi Supervisor Bharti : जी हाँ दोस्तो आंगनबाडी सुपरवाइजर की भर्ती जारी होने वाली है,  इस भर्ती मे जो पद है वह कार्यकर्ता ,सुपरवाइजर सहाइका को पदो पर भर्ती होनी है ।ऐसे मे जितने भी बेरोजगार महिला अम्मीदवार है सभी लोग इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है ।  12वी पास इस भर्ती मे कम्पलसरी है। 10वी पास की हम बात करे तो सहायक,साहायिका  वाली हेल्पर वाली पोस्ट के लिए इसके अलावा एक वैकेंसी 8 पास के लिए मांगा गया है तो ऐसे कई वैकेंसी सम्मलित रूप से निकाली गई है। तो चलिए दोस्तो आज हम इस भर्ती के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देंगे,नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढे ।

aganwadi bharti

Aganwadi New Vacancy

प्रदेश मे आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओ के रिक्त पदो पर प्रक्रिया जल्द से जल्द सरकार द्वारा शुरू कराया जाएगा प्रदेश के 75 जिलो मे तीनो श्रेणी के लगभग 53000 हजार पदो पर भर्ती होनी है । इसका जो निर्देश है सरकार द्वारा हर जिलो मे जारी कर दिया है ।

  1. महिला पर्यवेक्षक: 20000 रुपये
  2. आंगनबाडी कार्यकर्ता : 4000 – 8000 रुपये
  3. मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता : 3000-6000 रुपये
  4. आंगनवाड़ी हेल्पर : 2000 – 4000 रुपये

Aganwadi Bharti Other Details

आँगनवाडी की आयोजित की जाने वाली भर्ती के लिए योग्यता को मुख्य भूमिका दी जाएगी तथा परीक्षा की दृष्टि से पेपर 1 पास करना अत्यन्त जरुरी होगा, जारी होने वाले नाटिफिकेशन मे भर्ती के लिए प्रमुख पात्रता को ध्यान देना होगा पात्रता की बात करे तो उम्मीदवार पूर्ण रुप से शारीरिक स्वस्थ्य होना चाहिए आयोजित की जाने वाली भर्ती मे 18 से 30 साल तक की महिलाओ के लिए पद खाली होगी जैसे ही प्रदेश मे भर्ती जारी की जाती है, उसके नाटिफिकेशन की अपडेट जल्द से जल्द यहॉ प्रस्तुत कर दिए जाएगे।