Student Good NEWS : देश के सभी स्कूलो कालेजो मे Apaar ID कार्ड जरुरी सभी राज्य के लोग ध्यान दें

Apaar Id Card : सरकार देशभर के सभी स्कूली बच्चों का अपार आईडी नंबर बनाने जा रही है। यह भी एक तरह की यूनिक आईडी होगी। इसकी उपयोगिता और कैसे बनेगा तथा यह क्यो जरुरी है, इसके लिए सभी लोग नीचे दी गई पूरी खबर को ध्यान से पढे तथा अगर आप एक बच्चे के गार्जियन या अध्यापक है, तो आपको इस खबर और महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे क्योकी यह देशभर मे सभी के लिए बहुत ही जरुरी होने वाला है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस आईडी कार्ड बनाने के पीछे उद्देश्य क्या है सम्पूर्ण चर्चा पर विशेष कवरेज।

APAAR ID CARD REGISTRATION
APAAR ID CARD REGISTRATION

Apaar Id Card

आधार की तरह हर स्कूली बच्चे का अपार आईडी (APAAR ID Number) कार्ड बनाया जाएगा।  नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो ही नहीं इसमें बच्चे के खेलकूद की गतिविधियां, एजूकेशन लोन, स्कॉलरशिप, अवार्ड आदि की भी पूरी जानकारी होगी। इसके साथ ही, एग्जाम रिजल्ट, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिवटीज, ओलिंपियाड या फिर अगर किसी स्पोर्ट्स में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर कोई जीत हासिल की है तो इस बारे में भी डिटेल मौजूद होगी, जिससे मंत्रालय को स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी। इसका डेटा गोपनीय रहेगा और जरूरत के वक्त ही केवल सरकारी एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं के अपार कार्ड बनवाएगा।

Apaar Id Card Overview

आर्टिकल का नामAPAAR ID
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के स्कूली बच्चे
उद्देश्यसभी स्कूली बच्चों का डाटा एक ही कार्ड में एकत्रित करना
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.abc.gov.in/

Apaar Id Card क्यो जरुरी

अपार आईडी की पहल नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत की जा रही है. इस आईडी को छात्रों के आधार नंबर से भी लिंक किया जाएगा इसका मुख्य उद्देश्य बच्चे की सभी एक्टिविटी और उनके रिजल्ट की जानकारी को इकट्ठा कर सरकार कई योजनाए जारी करेगी जिससे एक सीमित और योग्य छात्रो तक इसका लाभ मिलेगा। आधार कार्ड नंबर की तरह अपार आईडी नंबर यूनिक होगा। जिसका उपयोग बच्चों के लिए भविष्य में हर जगह करना अनिवार्य हो जाएगा।इसके अलावा भविष्य में एनटीए अथवा अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

APAAR ID Card की जानकारी

इस कार्ड के लिए सरकान ने पोर्टल को भी लान्च कर दिया है, Ministry of Education, Government of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते है, जिसकी विस्तृत जानकारी अगली लेख मे मिलेगी।

अपार आईडी की फुल फॉर्म क्या है? APAAR ID की फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry है। अपार आईडी कार्ड किसका बनाया जाएगा? APAAR ID Card देश के सभी स्कूली बच्चों का बनाया जाएगा। क्या अपार आईडी को आधार कार्ड नंबर से लिंक किया जाएगा? जी हां, मोदी सरकार की तरफ से लाई गई नई शिक्षा नीति के तहत अपार आईडी को बच्चों के आधार नंबर से लिंक किया जाएगा।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.