Apple Vision Pro : विश्व भर के लोग ध्यान दें दुनिया बदल देगा यह प्रोडक्ट एप्पल ने लान्च कर दिया आने वाला भविष्य
विश्व मे समय समय पर कुछ ऐसे अविष्कार होते रहते है, जो अपने आप मे काफी ज्यादा आश्चर्य कर देने वाले होते है, क्योकी इन अविष्कार से रोजमर्रा वाली जिन्दी मे इतना अन्तर आ जाता है, की जिसके बारे मे कल्पना करना भी मुश्किल होता है, ऐसे ही अभी हाल ही मे Apple कम्पनी ने एक ऐसी अनोखी चीज बनाई है, जिसको बारे मे देशभर मे चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योकी यह आने वाली समय मे पूरी दुनिया ही हिला देगी आइए जानते है इस नए प्रोडक्ट के बारे मे विस्तार से।
एप्पल का दुनिया बदलने वाला प्रोडक्ट
विश्व की सबसे बडी स्मार्टफोन कंपनी Apple ने अभी हाल ही मे अपना एक प्रोडक्ट लान्च किया है, जिसका नाम Vision Pro रखा है, यह एक ऐसी अनोखी डिवाइस होगी जो आंखों के रेटिना और हाथों के मूवमेंट से ऑपरेट होगा इसकी मदद से आप सब कुछ टेक्नोलाजी अपनी आखो से देख सकेगे और हाथ और आखो के इसारे से आप इसे आपरेट भी कर सकेगे इसके लिए नीचे मै एक विडियो पेश कर रहा हूँ जिसके बाद आपको ठीक ढंग से पता हो जाएगा की वास्तव मे यह है क्या और कैसे काम करेगा भविष्य में।
Welcome to the era of spatial computing with Apple Vision Pro. You’ve never seen anything like this before! pic.twitter.com/PEIxKNpXBs
— Tim Cook (@tim_cook) June 5, 2023
एपल को लगे 7 साल बनाने मे
कम्पनी के सीईओ ने कहा की इसे बनाने के लिए कम्पनी के कुल 7 वर्ष इसके पीछे का कारण था कि ऐसा प्रोडक्ट जो भविष्य और टेक्नोलाजी दोनो को आधुनिक तरीके और आसान तरीके से पेश करना। ये डिवाइस सर पर बोझ जैसा नहीं लगे इसलिए हेडसेट को एरो स्पेस एल्यूमीनियम से बनाया गया है. आप खुद इसे लगाने के बाद जो देखेगे वह अपने आप मे अनोखा होगा क्योकी इसके बाद आप सभी कुछ फोन की टेक्नोलाजी को आपने सामने बिना किसी स्क्रीन के देख सकेगे। हेडसेट को ऑपरेट करने के लिए लिए ऐप्पल ने नया ऑपरेटिंग सिस्टम विजन ओएस (Vision OS) बनाया है.। वैसे इसकी विजन प्रो की कीमत USD 3,499 (भारतीय मुद्रा में लगभग Rs 2.90 लाख) रखी गई है। जो अगले साल तक उपलब्ध होगा।
Follow करें | Click Here |