April School Holiday : अप्रैल में इतने दिन रहेंगी स्कूलों में छुट्टियां, तुरन्त जाने इतने दिन बन्द रहेगे स्कूल

अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे मे बडी संख्या मे स्कूल के बच्चो को छुट्टी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, की इस महीने कुल कितने दिन स्कूलो मे छूट्टी रहेगी तथा गर्मीया थोडी बढ रही है, ऐसे मे गर्मीयो को देखते हुए स्कूल कालेज के स्कूल खूलने और बंद होने की समय अवधि मे क्या बदलाव होगा इस बडी अपडेट को नीचे प्रस्तुत किया गया है, ऐसे मे आप चाहे जिस किसी भी राज्य से है, आपके लिए स्कूल की तिथि और समय बदलाव के लिए सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है, नीचे समुचिति जानकारी उपलब्ध है।

april school closed this month
april school closed this month

April School Holiday

अप्रैल महीने मे कुल 15 दिन की छुट्टिया जारी की जा सकती है, ऐसे मे इसमे रविवार की छुट्टी भी जोडी गई है, उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी, प्राइवेट, एडिड, मान्यता प्राप्त प्राइमरी, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 1 अप्रैल 2023 से 30 सितंबर 2023 तक सुबह 8 बजे खोले जाएंगे। स्कूलों से छुट्‌टी दोपहर 2 बजे होगी। ऐसे मे इस नए समय के बदलाव को कई कई राज्यो के लिए जारी किया गया है।

April School Holiday List

नीचे अप्रैल छुट्टी कि लिस्ट को जारी कर दिया गया है, जिसे आपको ध्यान देना होगा इसी तिथि को छुट्टिया जारी की जाएगी।

  • 1 अप्रैल- शनिवार.
  • 2 अप्रैल -रविवार
  • 4 अप्रैल- महावीर जयंती की छुट्टी
  • 7 अप्रैल -गुड फ्राइडे
  • 8 अप्रैल – शनिवार
  • 9 अप्रैल – रविवार की छुट्टी
  • 14 अप्रैल- अंबेडकर जयंती
  • 15 अप्रैल- शनिवार .
  • 16 अप्रैल- रविवार
  • 21 अप्रैल- रमदान
  • 22 अप्रैल- ईद उल फितर
  • 23 अप्रैल- रविवार
  • 29 अप्रैल- जानकी नवमी
  • 30 अप्रैल- रविवार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.