Army, Navy & Air Force Rally Bharti शुरु : तीनो सेनाओ की 83 भर्तीया 2 दिन मे शुरु होगा यहॉ से करना होगा रजिस्ट्रेशन

Army, Air Force, Navy Rally Bharti :  रैली भर्ती शुरु होने वाली है, ऐसे मे बडी संख्या मे कई वर्षो से इन विभागो मे भर्ती रुकी हुई थी ऐसे मे अभी हाल ही मे सेनाओ मे भर्ती के लिए रैलियो की तैयारी मे सरकार है, 10वीं और 12वीं पास छात्रो के लिए यह काफी ज्यादा खुशी की खबर है, नीचे हमने इस सम्पूर्ण रैली भर्तीयो के बारे मे विस्तार से पूरी जानकारी प्रस्तुत की है, जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त आवश्यक है।

army navy air force rally

New Rally Bharti

अग्निवीरो की भर्ती के लिए देश के कोने कोने मे कुल 83 भर्ती रैलियो का आयोजन होने वाला है। देश का कोई गाव नही बचेगा जहॉ के युवाओ को भर्ती का मौका नही मिलेगा। सेनाओ ने घोषित की भर्ती योजना, 83 भर्ती रैलियो की तैयारी पूर्ण समय और तिथि घोषित हो चुकी है, नीचे आरम्भ तिथि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

Air Force Rally Bharti

एयर मार्शल ने बताया की 24 जून से अग्नीवीरो के रजिस्ट्रेशन शुरु हो जाएगे। हमीनेभर बाद 24 जुलाई को पहले चरण की आनलाइ परीक्षा कराई जाएगी। दिसम्बर के अंत तक पहला बैच चुन लिया जाएगा, जिसका प्रशिक्षण 30 दिसम्बर को शुरु होगा।

नौसेना 2 दिन मे देगा विज्ञापन : नौसेना अगले 2 दिनो के भीतर अपनी भर्तीयो का विज्ञापन प्रसारित कर देगी। आनलाइन भर्ती प्रक्रिया महिनेभर मे शुरु हो जाएगी। नौसेना मे महिला अग्निवीरो की भी भर्ती की जाएगी। 21 नवंबर को बेसिक ट्रेनिंग के लिए ओडिशा स्थित INS CHILKA पर पहला बैच पहुच जाएगा।

थल सेना मे भर्ती की तैयारी पूरी : थल सेना के प्रमुख ने बताया की सोमवार को मसौदा अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। विभिन्न भर्ती यूनिटे एक जुलाई से नोटिफिकेशन जारी करेगी। उनके यहा 25 हजार रंगरुटो का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए दिसम्बर मे पहले और दूसरे सप्ताह मे रवाना हो जाएगा। जबकि दूसरा बैच फरवीर 2023 मे ट्रेनिंग के लिए पहुच जाएगा। इसकी तैयारिया पूरी कर ली गई है।

अपने प्रश्न पूछे