ATM New Rule : ATM से पैसे निकालने का अब नया नियम लागू जाने करोडो लोगो के लिए बडी खबर

ATM New Rule : बैंक खाता भारत के सभी लोगो के पास है, ऐसे मे ATM भी ज्यादातर लोगो के पास ही है, ऐसे मे दिसम्बर 2022 से ATM जिनके जिनके पास है, उनके लिए यह काफी बडी खबर हो सकती है, डेबिट कार्ड (Debit Card) से ट्रांजेक्शन (Transaction) की लिमिट में बदलाव करने की तैयारी में है. इसको लेकर पीएनबी ने संकेत भी दिए हैं. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर लिखा है कि प्रिय ग्राहकों, बैंक जल्द ही हाई एंड वेरिएंट डेबिट कार्ड से लेनदेन की ट्रांजेक्शन की लिमिट में बदलाव करेगा।

atm new rule in janaury
atm new rule in janaury

ATM New Rules

पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार, मास्टर कार्ड, रुपे और वीजा गोल्ड डेबिट कार्ड के सभी प्लैटिनम वेरिएंट के लिए रोजाना एटीएम से निकासी की लिमिट को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये किया जा सकता है. वहीं, POS पर ग्राहक प्रतिदन 1,25,000  रुपये की जगह 3,00,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं…

दरअसल, कई बार साइबर अपराधी ग्राहकों को फोन कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने का झांसा देकर उनकी पर्सनल जानकारियां हासिल कर लेते हैं. इसके बाद वो ग्राहकों के खाते से अवैध तरीके से पैसों की निकासी कर लेते हैं.

अभी कितनी है लिमिट

जिनके पास रुपे और मास्टर वर्जन के बैंक द्वारा जारी क्लासिक डेबिट कार्ड हैं, उनके लिए प्रतिदिन कैश निकासी की लिमिट 25,000 रुपये, एकमुश्त नकद निकासी की सीमा 20,000 रुपये और पीओएस से लेनदेन की सीमा है 60,000 रुपये है. पीएनबी के जिन ग्राहकों के पास विजा का गोल्ड डेबिट कार्ड है, उनके लिए रोजना कैश निकासी की लिमिट 50,000 रुपये, एकमुश्त नकद निकासी की लिमिट 50,000 रुपये, एकमुश्त नकद निकासी की सीमा 20,000 रुपये और पीओएस से लेनदेन की सीमा 1,25,000 रुपये है

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.