ATM User Bad News : अगर आपका बैंक खाता किसी भी भारतीय बैंक मे है, और आपके पास अपने खाते का एटीएम है, तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योकी वर्तमान समय मे अधिकतर कई बैंको द्वारा ATM Card युजर्स के लिए नया नियम लागू कर दिया गया है, जिसके बाद बहुत से लोगो के लिए यह बुरी खबर हो सकती है। तुरन्त जाने किस बैंक द्वारा कौन से नए नियमो को लागू किया गया है।
ATM User Bad News
एटीएम से पैसे निकालने मे अभी तक किसी भी प्रकार को कोई भी शुल्क नही लिया जाता था उपलब्ध सुविधा फ्री मे थी पर अभी हाल ही मे बैंको द्वारा इस सुविधा मे बदलाव किया गया है जिसको लेकर ज्यादातर आम नागरिक को परेशानी आने वाली है, क्योकी अब बैंक सभी एटीएम कार्ड धारकों से 20 से 22 रुपये वसूलेगी। ये चार्ज अलग-अलग बैंक के आधार पर हो सकते हैं।
किस बैंक मे बदले नियम
सबसे पहले भारत मे सबसे ज्यादा खाताधारको की संख्या SBI Bank मे है, तो अगर आपके पास उपलब्ध बैंक का खाता है, तो आपके पास एटीएम तो होगा ही तो अब आपको 3 बार पैसे निकालने पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लगेगा पर अगर आप 3 से ज्यादा पैसो की निकासी एटीएम से करते है, तो आपको 10 रुपये का चार्ज देना होगा तथा किसी अन्य बैंक एटीएम से निकालते है पैसा तो आपको 20 रुपये का साथ GST भी देना पड सकता है।
PNB Bank : उपलब्ध बैंक मे 3 ट्रांजेक्शन फ्री है, जिसके बाद 20 रुपये का अतिरिक्त चार्ज तथा गैर मेट्रो सिटी मे 5 ट्रांजेक्शन फ्री रहेगे इसके बाद वाले ट्रांजेक्शन मे चार्ज कटेगा।
HDFC Bank : उपलब्ध बैंक मे आपको 5 बार पैसे फ्री मे निकालने की सुविधा मिलती है, ऐसे मे 5 बार से ज्यादा निकासी करने पर 20 रुपये तथा 18 रुपये जीएसटी जोडकर पैसे लिए जाएगे।
ICICI:- आईसीआईसीआई एटीएम से एक महीने में 5 ट्रांजैक्शन फ्री मिलते हैं।
एक्सिस बैंक:- Axis Bank के ATM से हर महीने में 5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त मिलते हैं मैट्रो शहरों में फाइनेंशियल औऱ नॉन फाइनेंशियल पर 3 लेनदेन मुफ्त हैं।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |