B Pharma क्या है कैसे करें B Pharma Course, Fees, Admission, Jobs, Full Form

B pharma Kya Hai, B Pharma Course Kaise Hota Hai, Bachelor Of Pharmacy Kaise Kare- आज के इस पोस्ट में हम आप सभी के लिए एक Job in pharmacy के बारे मे जानकारी लेकर आए है। (बैचलर आँफ फारमेसी) जो की आज के समय में काफी प्रचलित है। जी हाँ इस B Pharma Course को बहुत से छात्र और छात्राए कर रहे है। बहुत से करना चाहते है। तो अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते है। तो आपको बी फार्मा इससे सम्बन्धित जानकारी भी होना चाहिए की इस कोर्स को करने के बाद क्या होगा, या फिर यह कोर्स कैसे होता है। कितने वर्ष का होता है। और तो और इसकी फीस कितनी होती है।तो यह सारी जानकारी इस लेख में हमने दी है। जिसे आपलोग ध्यान पूर्वक पढ सकते है।

b pharma hindi me

B Pharma Kya Hai

Medical Field Me Carrier बनाना चाहते है, तो यह कोर्स आपके लिए रामबाण बन सकता है, बैचलर ऑफ़ फार्मेसी एक Graduation Course है। जिसे 12th के बाद किया जाता है। जिसमें औषधि, मेडिसीन, दवाई या ड्रग्स से जुड़ी जानकारी दी जाती है यह 4 साल का कोर्स होता है। किस बीमारी में कौन सी दवाई लेना चाहिए इसके बारे में सिखाया जाता है।

इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है और चाहे तो अपना भी Medical Store चला सकते है। इस कोर्स में फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई करनी होती है। विदेशों में भी इस कोर्स की बहुत मांग है।

PharmacyCourse चार साल का होता है और इसमें PCB & PCM दोनो ग्रुप्स के स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते है. यहकोर्स आँप्ट करने वाले स्टूडेंट्स का मेडिसिनिल स्टडी में इंटरेस्ट होना चाहिए।

तो यह कोर्स बहुत ही अच्छा माना जाता है। मेडिकल लाइन के लिए तो आप इस कोर्स को अगर करना चाहते है। तो बहुत ही अच्छी बात है। आप इस कोर्स को बिल्कुल करिए इससे आपको काफी जानकारी होगी, और भी तमाम जानकारी है जो की B Pharma से सम्बन्धित है।

B Pharma Full Form

B Pharma Full Form : Bachelor Of Pharmacy

B Pharma Full Form in Hindi : औषधी निर्माण में स्नतक

B Pharma करने के फायदे

B Pharma Kya hai

अब बात आती है। की इस कोर्स को करने के बाद क्या फायदा होगा जी हाँ। अगर आपका यह कोर्स पूरा हो गया है। तो आप बहुत सी जगहो पर नौकरी पा सकते है। कहाँ कहाँ पर आपको नौकरी मिल सकती है। इसके बारे में हमने पूरी जानकारी दी हैँ।

जब आप 12th Ke Baad B Pharma कर लेते हैं तो आपको उसके कई सारे फायदे हैं जो निम्न लिखित हैं।

  • B.Pharm करने के बाद आप केमिस्ट के तौर पर Job कर सकते हैं।
  • अगर आप खुद का Medical Store Kholna चाहें तो आपको उसके लिए Licence मिल सकता है।
  • Pharmacist के रूप में Collage में काम कर सकते हैं।
  • Government & Non Government Institute के Research विभाग में कार्य कर सकते हैं।
  • B.Pharm एक स्नातक डिग्री हैं जो आपको हर जगह काम आएगी।

और तो और यही नही आप आपको तमाम ऐसे आफर्स आ सकते है। जैसे की आप चाहे तो किसी रिर्सच एजेंसी के साथ भी काम कर सकते है।और अगर आपको कही पर भी नौकरी नही मिली तो आप अपना Medical Store खोल सकते हैं। और उससे भी काफी इनकम कर सकते हैं।

क्योकी आपके पास इस Course को करने के बाद सबसे लास्ट चान्स यही होता है। तो आप इस कोर्स को करने के बाद खाली नही बैठ सकते है। जी हाँ कही ना कही पर आप आसानी से सेटल हो जाएगे।

B Pharma Se Medical Store Kaise Khole

D.pharma, B.pharma, M.Pharma का certificate होना चाहिए ये सर्टिफिकेट के आधार पे आपको Licence मिलेगा जिसके आधार पर आप बडी आसानी से Medical Store Business Start कर सकते है।

B Pharma Kaise Kare

आप सभी लोगो के मन मे यह प्रश्न जरुर आ रहा होगा की इस कोर्स को करने के लिए आपका Qualification क्या होना चाहिए।तो इस कोर्स को करने के लिए आपको 12 में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, और गणित या बायोलाँजी के विषय से 12 वी उत्रीर्ण होना चाहिए।और 12 वी मे कम से कम 50% अंक होने चाहिए।अगर आपका यह है। तो बिल्कुल आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं।

  • B.Pharma पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, छात्र को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित/बायोलॉजी विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • क्वालीफाइंग परीक्षा में छात्रों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होते है।
  • वह छात्र जिन्होंने फार्मेसी में डिप्लोमा किया है वह भी यह कोर्स कर सकते है।

B Pharma Fees Kitni Hoti Hai

B Pharma fees

बैचलर आँफ फार्मेसी करने के लिए आपको कितनी Fees देनी होगी। क्योकी बहुत से लोग इस कोर्स को करने तो चाहते पर इसकी फीस को सुनकर वह वही कर पाते है। तो इस कोर्स को करने के लिए आपको ज्यादा Fees नही देनी होगी।

बात करे तो यह Course आपको 40,000 – 1,00,000 Fees के अन्दर आसानी से हो जाएगा।पर आपको बता दें की फीस हर काँलेजो की अगल अगल होती है। इसकी फीस निर्धारित नही होती है। की इतनी ही लगेगी। ज्यादा भी लग सकती है। और कम भी लग सकती है। पर मेरा मानना है की आपको 40,000 से लेकर 1 लाख के अन्दर ही फीस देनी होगी और आपका यह कार्स आसानी से हो जाएगा।

B Pharma Ke Liye Age

B Pharma करने के लिए आपकी Age क्या होनी चाहिए। तो इस कोर्स को करने के लिए आपकी Minimum Age 17 वर्ष होनी चाहिए और Maximum Age 23 वर्ष होनी चाहिए।

  • B.Pharma के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए।
  • Admission लेने के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष होना चाहिए।

B Pharma All Semester Syllabus

Semester I
Human Anatomy and Physiology I – TheoryPharmaceutical Analysis I – Theory
Human Anatomy and Physiology – PracticalPharmaceutical Inorganic Chemistry – Theory
Communication Skills – TheoryPharmaceutics I – Theory
Remedial Biology/ Remedial Mathematics – TheoryPharmaceutical Inorganic Chemistry – Practical
Pharmaceutical Analysis I – PracticalPharmaceutics I – Practical
Communication skills – PracticalRemedial Biology – Practical
Semester II
Human Anatomy and Physiology II – TheoryPharmaceutical Organic Chemistry I – Theory
Biochemistry – TheoryPathophysiology – Theory
Computer Applications in Pharmacy – TheoryHuman Anatomy and Physiology II – Practical
Biochemistry – PracticalEnvironmental Sciences – Theory
Pharmaceutical Organic Chemistry I– PracticalComputer Applications in Pharmacy – Practical
Semester III
Pharmaceutical Organic Chemistry II – TheoryPhysical Pharmaceutics I – Theory
Pharmaceutical Microbiology – TheoryPharmaceutical Engineering – Theory
Pharmaceutical Organic Chemistry II – PracticalPhysical Pharmaceutics I – Practical
Pharmaceutical Microbiology – PracticalPharmaceutical Engineering –Practical
Pharmacognosy and Phytochemistry I – Practical
Semester IV
Pharmaceutical Organic Chemistry III – TheoryPharmacognosy and Phytochemistry I– Theory
Medicinal Chemistry I – TheoryPhysical Pharmaceutics II – Theory
Pharmacology I – TheoryMedicinal Chemistry I – Practical
Pharmacology I – PracticalPhysical Pharmaceutics II – Practical
Semester V
Medicinal Chemistry II – TheoryIndustrial Pharmacy I– Theory
Pharmacology and Phytochemistry II – PracticalPharmacology and Biochemistry II– Theory
Pharmaceutical Jurisprudence – TheoryPharmacology II – Theory
Pharmacology II – PracticalIndustrial Pharmacy I – Practical
Herbal Drug Technology – Practical
Semester VI
Medicinal Chemistry III – TheoryPharmacology III – Theory
Herbal Drug Technology – TheoryBio pharmaceutics and Pharmaceutics – Theory
Pharmaceutical Biotechnology – TheoryQuality Assurance – Theory
Pharmacology III – PracticalMedicinal Chemistry III – Practical
Semester VII
Pharmaceutical Analysis-IIIPharmaceutical Technology-IV
Pharmaceutics and Bio pharmaceutics-IPharmacology- IV
Pharmacology-IVPharmaceutical Analysis Practical-III
Pharmaceutical Technology Practical-IVPharmacology Practical-V
Pharmacology Practical-IV
Semester VIII
Medicinal Chemistry-IVPharmaceutical Technology-V
Pharmaceutics and Bio pharmaceutics-IIClinical Pharmacy
Pharmacology-VMedicinal Chemistry Practical-IV
PharmaceuticsBio pharmaceutics
Pharmacology Practical-VIClinical Pharmacy Practical

B.Pharma College In India

देश में ऐसे कई बी फार्मा कॉलेज है जहाँ B.Pharma Course किए जाते है। जिनमें से कुछ B Pharmacy Colleges नीचे बताए गये है।

B Pharma College

  • यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़
  • गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
  • पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
  • एलएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, अहमदाबाद
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • एएल – अमिन कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी, बैंगलोर
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  • गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, गोवा
  • महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक

यह जितने भी B Pharma कालेज यह भारत के Top Pharmacy Collages मे से एक है। तो यहाँ से आपको इस कार्स को करना है। तो आप कर सकते है। नही तो आपको पास तमाम बिकल्प मौजूद है।क्योकी बहुत से काँलेजो से यह कार्स किया जा सकता है।

Read Source : https://www.quora.com/What-are-the-good-colleges-for-a-B-Pharma-in-India

बहुत से छात्रो के मन मे यह प्रश्न होता है। की इस कोर्स को कहाँ से किया जाए तो आपके पास दो बिकल्प है। आप चाहे तो सरकारी काँलेज से याँ फिर प्राइवेट काँलेज से इस कोर्स को कर सकते है। कोई भी दिक्कत नही होती है। चाहे जहाँ से भी इस कोर्स को कर सकते है।

पर यह ध्यान रहे की अच्छे काँलेजो से अगर आप इस कोर्स को करते है। तो आपको काफी फायदा होगी जैसे की वहाँ पर तमाम ऐसी कम्पनियाँ आती रहती है।और जो छात्र उनको अच्छा लगा वह कम्पनी उनको पैकेज देती है। और वो छात्र वही से ही सेक्सेस हो जाता है।

B Pharma Book

B Pharma Book

B Pharma करने के लिए आपको बुक की काफी जरुरत पडेगी तो आपके लिए हमने इसके बुक सें भी सम्बन्धित जानकारी को लेकर आए है। की इसके लिए आपको कौन सी बुक की जरुरत पडेगी। या फिर कौन सी इस कोर्स के लिए अच्छी रहेगी।वैसे तो तमाम ढेर सारी बुक आपको मिल जाएगी। पर मेरे हिसाब से यह बुक इसके लिए परफेक्ट है। तो आप इस को जाके खरीद सकते है आपको आसानी से यह आँनलाइन मिल जाएगी।

Best Books For P Pharma
Name of BookAuthor
Pharmaceutical MicrobiologyW.B. Hugo and A.D. Russel
Experimental PharmaceuticsEugene, Parott
Pharmacotherapy: A Psychophysiology ApproachJoseph T. Dipiro, Robert L. Talbert, Gary C. Yee, Gary R. Matzke, Barbara G. Wells, L. Michael Posey
Practical Human Anatomy and PhysiologyS. R. Kale and R. R. Kale
Textbook of Pharmaceutical ChemistryBentley and Driver
Text Book of Quantitative Inorganic AnalysisA.I. Vogel
Textbook of Medical PhysiologyArthur C, Guyton and John. E. Hall
Principles of Anatomy and PhysiologyTortora Grabowski

B Pharma Ke Baad Kya Kare

बी.फार्मा के बाद आपके सामने कई विकल्प मौजूद होते हैं, आप B Pharma करने के बाद ऊपर बताये विभिन्न क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं या अपना मेडिकल स्टोर भी ओपन कर सकते हैं, इसके आलावा आप अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए M.Pharma भी कर सकते हैं M.Pharm की entrance exam clear करने वाले छात्रों के लिए scholarship का प्रावधान भी होता हैं जिसकी जानकारी हम हमारी अगली पोस्ट में पड़ेंगे।

आज की इस पोस्ट “बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (बी फार्मा) क्या है कैसे करें पूरी जानकारी” में बस इतना ही आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बतायें, यदि आप इस टॉपिक या किसी अन्य टॉपिक से जुड़े कोई अन्य सवाल पूछना चाहते हैं तो वे भी आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं

https://en.wikipedia.org/wiki/Bachelor_of_Pharmacy

B Pharma Course Related FAQ

आप अगर फार्मासिस्ट बनना चाहते है, तो आप बी फार्मा कर सकते है।

भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित/बायोलॉजी विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होना जरुरी है।

बी फार्मा का कोर्स 4 साल का होता है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.