B Tech Course कैसे करें B Tech क्या है : Full Form, Details, Admission, Fees, Duration

B Tech Course : उपलब्ध लेख मे बी टेक कोर्स (B Tech course) क्या है? BTech Kya Hai, Btech Kaise Kare बी टेक कोर्स कैसे करे? ये करने के बाद क्या कर सकते है, साथ ही साथ यह कोर्स कितने वर्ष का ये होता है तथा इस कोर्स के अन्तर्गत आने वाली सभी महत्वपूर्ण बातो का विस्तार से नीचे B Teach Course Step by Step Details उपलब्ध है, इसलिए सभी टापिक को ध्यान पूर्वक पढेगे तो आपको इस कोर्स के अन्तर्गत सभी कन्फ्यूजन दूर होगे तथा अन्य बहुमुल्य जानकारी भी इस लेख मे उपलब्ध है।

इस लेख मे जानकारी देने का मुख्य मतलब यह है, की अभी हाल ही मे सभी बोर्ड परीक्षाओ के रिजल्ट घोषित हो चुके है, तो ऐसे मे 12th Ke Badd B Tech Course के बारे मे आपके मन मे विचार आ रहा होगा लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है! क्युकी हम आपको B Tech kya hai बी टेक कोर्स कैसे करे की पूरी जानकारी हिन्दी मे देगे।

b tech kya hai b tech kaise kare

सबसे पहले इस कोर्स को जानने से पहले आपको यह जानना होगा की इस कोर्स यानी B Teach Full Form Kya Hota Hai इस बारे मे नीचे फुल फार्म है, पहले उसे देखे फिर लेख पढने की शुरुआत करें।

B Tech Full Form

b tech full form

B Tech Full Form : Bachelor of Technology (B Tech)

B Tech Full Form in Hindi : प्रौद्योगिकी में स्नातक B Tech course

B Tech क्या है

अगर आपने अभी हाल ही मे 12th Pass किया है, तो आप इस कोर्स को कर सकते है, बता दे की जिन Students को Technology, Computer, Electrical जैसे चीजो मे रुचि रखते है, तो यह कोर्स उनके लिए काफी ज्यादा बेहतर भविष्य के लिए अच्छा कैरियर साबित हो सकता है।

मोटा मोटी बात करे तो अगर आप आपने नाम के आगे Engineer लगाना चाहते है, तो आप इस कोर्स के करने के बाद Engineer बन सकते है। पर कभी कभी क्या होता है, बहुत से Students Polytechnic, ITI करने के बाद भी B Tech Course करते है, तो उनके लिए भी यहा पर कई सारे अवसर है, मुख्यत: बात करते है बी टेक के लिए योग्यता के अन्तर्गत।

B Teach कैसे करें

मुख्यत: ज्यादातर विद्यार्थि इसके बारे मे अन्जान होते है, खास तौर पर ग्रामीण इलाके मे बढने वाले तो हमारा मुख्य काम यह है, की जानकारी कोई भी हो वह बेहतर और त्रुटिबद्ध हो Btech Course Kaise Kare यह प्रश्न बहुत बार कमेंट मे पूछे गए तो आपको नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु बता रहे जिसे आपको इस कोर्स के अन्तर्गत ध्यान देना होगा।

B Tech Course Step by Step
  1. 10th & 12th Pass होना चाहिए।
  2. 12th मे Physics, Chemistry, Math Subjects का होना
  3. 12th मे 60% Marks के साथ पास होना।
  4. आपका इस फिल्ड मे रुझान।

उपरोक्त दिए गए बिन्दु को ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है, पर किसी किसी Collage & Institute मे Percentage Important नही होते है।

B Tech in Hindi

B Tech कोर्स करने के लिए प्रत्येक वर्ष कई Universities, BTech Entrance Exam के लिए फार्म जारी करती है, आवेदन करने से पहले यह निश्चय करना होगा आपको कि आपको किस Fields मे अपना Career Setup करना है, इसके बाद आपको Entrance Exam Pass करना होता है, इसके बाद आपको Collage दिया जाता है।

नीचे हम कुछ Important B Tech Course के नाम प्रस्तुत कर रहे है जैसे Civil Engineer (CE), Electronic Engineering (EE), Information Technology (EF), Computer Engineer (CE), Mechanical Engineering (ME) ये सब B Tech के कोर्स है।

B Tech के बाद क्या करें

btech ke baad kya kare

बी टेक करने से फायदे : मुख्यत: आप जिस किसी भी फिल्ड से इस कोर्स को करन लेगे उसके बाद आगर आपकी knowledge Best है, तो आपके ही Colleges/Universities मे कई सारी Companies आएगी जो आपको आपके Field के मुताबिक आपको नौकरी देगी।

  1. BTech Ke Baad आप IES Exam दे सकते है
  2. Assistant Engineer बन जाते है

आप Private Jobs के द्वारा पैसो के साथ साथ अपनी खुद की कम्पनी का निर्माण करके कमा सकते है, B Tech Course Government Jobs भी देती है, इस कोर्स की मॉग सरकारी नौकरी मे भी है, उसके लिए समय समय पर कई क्षेत्रो मे BTech Pass Government Jobs Recruitment Vacancy जारी की जाती है।

B.Tech Course Details

btech course details

इस टापिक मे हम इस कोर्स के सम्पूर्ण Structure पर बात करेगे जैसे – Fees, Eligibility, Duration, Jobs, Collage List, University List, Scope, Future, Salary, Career, Promotion etc. बहुत सी जानकारी नीचे बिन्दुवार क्रम मे उफलब्ध है।

बी टेक की फीस कितनी है?

उपलब्ध कोर्स की फीस सभी विश्वविद्यालयो और कालेजो मे अलग अलग है, पर औसत के हिसाब से 40,000 – 2,00,000 लाख रुपये से शुरु होते है, कोर्स के अन्तर्गत भी Fess डिपेन्ड करती है।

बीटेक कितने साल का कोर्स है?

उपलब्ध कोर्स मे कई क्षेत्र आते है, पर मुख्य इस कोर्स की अवधि 4 साल होती है, कुछ कोर्स 3 साल के भी होते है।

#B Tech Top Universities List

Sl. No.Name of the College
1IIT Kanpur
2IIT Kharagpur
3IIT Bombay
4IIT Madras
5IIT Delhi
6BITS Pilani
7IIT Roorkee
8IIT-BHU
9IIT Guwahati
10NIT Warangal
11NIT Surathkal
12NIT Kurukshetra
13NIT Tiruchirappalli
14NIT Allahabad
15Jadavpur University
16IIEST Shibpur
17Vellore Institute of Technology
18SRM Institute of Science and Technology
19Amrita University
20PES University

#B Tech Special Course

  • Civil Engineering.
  • Information Technology
  • Computer Science and Engineering.
  • Mechanical Engineering.
  • Electronics and Communication Engineering.

#B Tech Under Graduate Course

  • Civil Engineer.
  • Agricultural Engineer.
  • Biomedical Engineer.
  • Automotive Engineer.
  • Computer Engineer.
  • Drafting and Design Engineer.
  • Aerospace Engineer
  • Chemical Engineer.

#B Tech Jobs Fields

  • The Web and the internet
  • Training and support
  • Information systems operation and management
  • Image processing, graphics, and multimedia
  • Telecommunications and networking
  • Programming and software development
  • Computer science research

#B Tech Jobs Companies

b tech jobs company

B Tech Salary

उपरोक्त मे दिए गए Companies & Course अलग अलग है, पर औसतम इस कोर्स को करने के बाद आप शुरुआत से 20,000 – 30,000 प्रति महीने की कमाई शुरु कर सकते है, धीरे धीरे आप 5 लाख से 10 लाख प्रति महीने की सैलरी पहुच जाती है। सैलरी और कार्य आपके काम और कम्पनी के अनुसार होगी।

B Tech Course Related QnA

University ने Engineering के साथ अन्य डिग्री उनकी डिग्री B.E. (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) से जानी जाती है और वे जो केवल इंजीनियरिंग डिग्री प्रदान करते हैं, उनकी डिग्री B.Tech (बैचलर ऑफ टैकनॉलॉजी) नाम से जानी जाती है।

Bachelor of Technology

प्रौद्योगिकी में स्नातक B Tech course

  • 12th Pass होना चाहिए
  • फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ
  • 12वी में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए

कई सारे गवर्मेंट कॉलेज (Government College) और प्राइवेट कॉलेज (Private colleges) मिल जायेंगे जहा से आप अपने बी टेक की पढाई पूरी कर सकते है 

B Tech Course मे 40, 000 से लेकर 2,00,000 लाख रुपये प्रति वार्षिक फीस हो सकती है।

बी टेक कोर्स 4 वर्ष को होता है।

सरकारी तथा प्राइवेट आप दोनो माध्यम मे नौकरी पा सकते है, बहुत से Companies है, जो सीधे कालेज युनियवर्सिटी से नौकरी उपलब्ध कराती है।

B Tech Course करने के बाद प्राइवेट स्तर से Salary 30,000 से लेकर 5,00,000 लाख रुपये प्रति महीने तक हो सकती है, इसमे New & Old के अनुसार तथा कम्पनी के अनुसार होती है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.