Bank Holiday 2024 : जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरन्त निपटा लो बैंक के सभी जरुरी काम

Bank Holiday : जून महीने मे सभी बैंको की छुट्टी के लिए लिस्ट जारी की गई है, ऐसे मे बडी संख्या मे अधिकतर लोगो को जून मे बैंक जाकर बहुत से काम करने होगे जिसके लिए समय रहते अगर आपको पता हो तो मै बता दु की जून महीने मे 10 दिन बैंक बंद रहेगे देशभर के सभी बैंकों में 10 दिन कामकाज नहीं होगा।

रिजर्व बैंक ने सभी बैंको की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है, जिसकी जानकारी आप नीचे देख सकते है, इसलिए समय रहते आपको अगर बैंक से किसी भी प्रकार का कोई RTGS, NEFT और अन्य बैंकिंग कार्य को लेकर समय रहते कर लेगे तो ज्यादा बेहतर होगा आइए जानते है, किस बैंक मे कितने कितने दिनो की छुट्टिया रहेगी।

bank 10 days holiday
bank 10 days holiday

Bank Holiday

जून महीने मे 10 दिनो के लिए देशभर के सभी बैंको मे छुट्टी रहेगी, जिस दौरान काम काज नही होगे। जून महीने मे 5 रविवार पडेगे और सेकेण्ड शनिवार की वजह से भी बैंक बंद रहते है, इसलिए 6 छुट्टी तो आम बात है, इसके अलावा 4 दिन की छुट्टी अतिरिक्त होनी है, जिसमे बकरीत, रज संक्रान्ति जैसे त्योहार है।

  • 2 जून, रविवार- सभी जगह बैंक बंद
  • 8 जून, दूसरा शनिवार- सभी जगह बैंक बंद
  • 9 जून, रविवार- सभी जगह बैंक बंद
  • 15 जून, रज संक्रांति- आइज़ोल और भुवनेश्वर
  • 16 जून, रविवार-सभी जगह बैंक बंद
  • 17 जून, बकरीद/ईद उल अजहा- सभी जगह बैंक बंद
  • 18 जून, बकरीद/ईद उल अजहा- जम्मू-कश्मीर
  • 22 जून, चौथा शनिवार- सभी जगह बैंक बंद
  • 23 जून, रविवार- सभी जगह बैंक बंद
  • 30 जून, रविवार- सभी जगह बैंक बंद

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.