March Bank Closed News : बैंक 14 दिन रहेगे बंद जल्द निपटा ले सभी जरुरी काम छुट्टीयो का ऐलान

Bank Holiday : दोस्तो अगले महीने मार्च 2024 के लिए भार्तीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से सभी बैंक के छुट्टी को लेकर कैलेंडर जारी किया गया है, इसके तहत आने वाले महीने से पहले अपने बैंक के सभी जरूरी काम निपटा ले नही तो करना होगा कई मुश्किलो का सामना दोस्तो अगले महीने लगभग 14 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक वह चाहे सरकारी हो या प्राइवेट तो सभी ग्रांहक समय से पहले अपने बैंक मे जाकर निपटा ले जरूरी काम तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको मार्च महीने मे बंद सभी बैंको के छुट्टी के बारे मे पूरी जानकारी देंगे पूरी जानकारी के लिए निचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

bank 14 days closed
bank 14 days closed

Bank Closed

दोस्तो अगले महीने मार्च 2024 मे भार्तीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से सभी बैंको की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है वह चाहे सरकारी हो या प्राइवेट ऐसे मे मार्च मे लगभग 14 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक जैसे 5 दिन रिवार रहेगा तो 2 दिन शनिवार की छुट्टी इसके अलावा अलग-अलग जगहो पर लगभग 7 दिन तक कोई काम काज नही होगा वह चाहे पैसे का लेन देने हो या बैंक से संबंधित कोई भी काम हो नही होगा तो सभी बैंक के ग्राहंक मार्च महीने के पहले या मार्च महीने मे ही अपने सभी जरूरी काम को ध्यान पूर्वक करले यह जरूर ध्यान मे रखे की किस दिन बंद रहेंगे बैंक कही आप अपने जरूरी काम को लेकर बैंक जाए और बैंक मे ताला लटका हुआ मिले तो सभी ध्यान दे। दोस्तो आपको पता है कि आने वाले महीने मे त्योहार वा शिवरात्री आने वाली है इसके अलावा रविवार व 2 शनिवार को मिलाकर लगभग 14 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक। ऐसे मे दोस्तो कुछ छुट्टियां ऐसे भी है जो सभी राज्यो मे लागू रहेंगे।

मार्च महीने मे इस दिन बंद रहेंगे सभी बैंक

दोस्तो आने वाले यानी अगले महीने मे बैंक के छुट्टी को लेकर पूरी लिस्ट दिया गया है आप देख सकते है की इतने दिन की छुट्टी है और किस-किस दिन बंद होंगे बैंक तो सभी ग्रांहक ध्यान दे-

  • 1 मार्च को चापचूर कुट यह मिजोरम राज्य के सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 मार्च को रविवार है सभी जगह बंद रहेंगे बैंक
  • 8 मार्च को महाशिवरात्री की छुट्टी
  • 9 मार्च को दूसरा शनिवार की छुट्टी
  • 10 मार्च को रविवार की छुट्टी
  • 17 को रविवार की छुट्टी
  • 22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्टी बिहार मे
  • 23 मार्च को चौथा शनिवार की छुट्टी
  • 24 मार्च को रविवार की छुट्टी
  • 25 मार्च को होली सभी जगह
  • 26 मार्च को याओसांग होली कुछ राज्यो के लिए
  • 27 मार्च को भी होली विहार मे
  • 29 मार्च को गुड फ्राइडे
  • 31 मार्च को रविवार की छुट्टी।